पूर्णिया: बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह पूर्णिया के जीएमसीएच पहुंची। अस्पताल में उन्होंने मरीजों से बातचीत कर समस्याएं सुनी और अधिकारीयों को कई निर्देश दिए। जीएमसीएच पहुंचने के बाद मंत्री लेसी सिंह बनमनखी की दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात की और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने फाइलेरिया निरोधी टेबलेट खाने के बाद बीमार हुए लोगों से भी मुलाकात की और हालचाल जाना।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की और कहा कि दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुलिस अपना काम कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फाइलेरिया निरोधी टैबलेट खाने से कुछ लोगों की तबियत बिगड़ी है, जिनका इलाज चल रहा है। हालाँकि इसमें घबराने की बात नहीं है, यह टेबलेट खाने से हलकी परेशानी होती है। चिकित्सकों की टीम लगी हुई है सभी लोग जल्दी ही ठीक हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें- Congress कल से करेगी राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन, जिलों में की गई….
पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट
GMCH GMCH
GMCH