Muzaffarpur: बेटे ने जीवित पिता को मृत बताकर बेच दी कीमती जमीन

Muzaffarpur
Muzaffarpur: बेटे ने जीवित पिता को मृत बताकर बेच दी कीमती जमीन

Muzaffarpur: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने जीवित पिता को मृत घोषित कर उनकी कीमती जमीन बेच दी। यह मामला कांटी थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव का है। अब पीड़ित 90 वर्षीय बुजुर्ग राज नारायण ठाकुर प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

Muzaffarpur: पिता को मृत बताकर बेच दी कीमती जमीन

बुजुर्ग ठाकुर का आरोप है कि उनके छोटे बेटे दिलीप ठाकुर ने गांव की लगभग 10 डिसमिल जमीन, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है, को 29 जुलाई को मोतीपुर रजिस्ट्री कार्यालय में सुमन सौरव नामक व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री करा दी। सबसे हैरानी की बात यह है कि रजिस्ट्री दस्तावेजों में राज नारायण ठाकुर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वे जीवित हैं।

राज नारायण ठाकुर को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली, तो उन्होंने रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज मंगवाए। कागज देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने न तो किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं और न ही किसी प्रकार की सहमति दी है।

Breaking: बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोट अधिकार यात्रा’ टली

बिहार
Breaking: बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोट अधिकार यात्रा' टली

पटना. खबर बिहार की सियासत से है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘वोट अधिकार यात्रा’ टल गई है। इसको लेकर राजद ने अधिसूचना जारी की है। बता दें कि, यह यात्रा 10 अगस्त से होने वाली थी। अब इस यात्रा को लेकर आगे डेट निर्धारित की जाएगी।

बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ टली

इसको लेकर राजद ने अपनी अधिसूचना में बताया है कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के पत्रांक 168 दिनांक 04 अगस्त 2025 द्वारा पत्र में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव का “वोट अधिकार यात्रा” कार्यक्रम की सूचना निर्गत की गई थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त यात्रा कार्यक्रम की तिथि में बदलाव हुआ है, इसलिए नई तिथि की घोषणा तक इस सूचना को निरस्त माना जाए। अगामी कार्यक्रम की सूचना ससमय दी जाएगी।

10 अगस्त से शुरू होनी थी यात्रा

बता दें कि, इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संयुक्त रूप से वोट अधिकार यात्रा निकालने का ऐलान किया था। यह यात्रा 10 अगस्त से शुरू होकर बिहार के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए 19 अगस्त तक निर्धारित थी। यात्रा का पहला चरण 10 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से प्रारंभ होना था और 19 अगस्त को अररिया जिले के नरपतगंज में विश्राम के साथ समाप्त होना था।

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर निर्मला भगत ने जताया दुख, कहा- यह राज्य के लिए अपूरणीय क्षति

शिबू सोरेन
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर निर्मला भगत ने जताया दुख

रांची. झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद, हम सबके गार्जियन दिशोम गुरु शिबू सोरेन को सत सत नमन। संघर्ष, न्याय और त्याग की आवाज आंदोलनकारी, झारखंडी अस्मिता के रक्षक का जाना एक युग का अंत हो गया। उक्त बातें सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत की धर्मपत्नी सह रांची जिला परिषद की अध्यक्ष निर्मला भगत ने कहीं। उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के महानायक दिशाेम गुरु शीबू सोरेन का निधन राज्य के लिए आपूरणीय क्षति है।  सामाजिक चेतना और संघर्ष का जो विरासत उन्होंने छोड़ा है, वह झारखंड के इतिहास में सदैव जीवित रहेगा।

शिबू सोरेन गरीबों-शोषितों के रहनुमा थे

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के पुरोधा के साथ साथ हर वर्ग के गरीबों-शोषितों के रहनुमा थे। उन्होंने जल जंगल और जमीन के संरक्षण के लिए, और महाजनी प्रथा के खिलाफ लंबा संघर्ष किया। झारखंड अलग राज्य की अलख जगाई। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सभी वर्गों के कल्याण, रोजगार, शिक्षा और अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उनका मार्गदर्शन, प्रेरणा झारखंडी जनमानस में सदैव जीवित रहेगा। दिशोम गुरु भले हमारे बीच नहीं है, पर उनका मार्गदर्शन हमेशा हमारा पथ प्रशस्त करेगा।

प्रियांशु की रिपोर्ट

बिहार में बंपर बहाली, BSSC ने इतने पदों पर निकाली वैकेंसी, इस डेट से होगा ऑनलाइन आवेदन

BSSC
BSSC ने इतने पदों पर निकाली वैकेंसी

पटना. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 5208 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्तियां कार्यालय परिचारी और स्नातक स्तरीय पदों के लिए की जाएंगी। कार्यालय परिचारी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त से 26 सितंबर 2025 तक चलेगी। वहीं स्नातक स्तरीय पदों के लिए आवेदन 18 अगस्त से 17 सितंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

BSSC: स्नातक स्तरीय पदों के लिए रिक्तियां

  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – 1064 पद
  • योजना सहायक – 88 पद
  • कनीय सांख्यिकी सहायक – 5 पद
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर – 1 पद
  • अंकेक्षक – 125 पद
  • अंकेक्षक (सहयोग समितियां) – 198 पद

BSSC: कार्यालय परिचारी पदों के लिए विभागवार रिक्तियां

  • निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग – 203 पद
  • श्रम संसाधन विभाग – 52 पद
  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग – 79 पद
  • योजना एवं विकास विभाग – 11 पद
  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग – 13 पद
  • पथ निर्माण विभाग – 26 पद
  • सामान्य प्रशासन विभाग – 21 पद
  • लघु जल संसाधन विभाग – 15 पद
  • अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग – 11 पद
  • वाणिज्य कर विभाग – 18 पद
  • अंकेक्षण निदेशालय (वित्त विभाग) – 28 पद
  • उद्योग विभाग – 6 पद
  • परिवहन विभाग – 37 पद

BSSC: अन्य प्रमुख विभागों में रिक्तियां

  • पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग – 1138 पद
  • भवन निर्माण विभाग – 500 पद
  • नगर विकास एवं आवास विभाग – 10 पद
  • गव्य विकास निदेशालय – 26 पद
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग – 29 पद
  • गन्ना उद्योग विभाग – 176 पद
  • योजना एवं विकास विभाग – 93 पद
  • गृह विभाग (अभियोजन निदेशालय) – 40 पद
  • स्वास्थ्य विभाग – 16 पद
  • समाज कल्याण विभाग – 4 पद
  • ग्रामीण कार्य विभाग – 42 पद

BSSC: समाहरणालय स्तर पर भी बड़ी संख्या में नियुक्तियां

  • समाहरणालय पटना – 221 पद
  • भागलपुर – 111 पद
  • बेगूसराय – 108 पद
  • मुजफ्फरपुर – 100 पद
  • कटिहार – 58 पद
  • नालंदा – 57 पद
  • रोहतास – 40 पद
  • खगड़िया – 35 पद
  • किशनगंज – 24 पद
  • बक्सर – 23 पद
  • अरवल – 22 पद
  • भोजपुर – 51 पद
  • जमुई – 14 पद
  • जहानाबाद – 5 पद
  • आयुक्त कार्यालय (भागलपुर प्रमंडल) – 9 पद
  • आयुक्त कार्यालय (पटना प्रमंडल) – 6 पद

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। विस्तृत अधिसूचना और पात्रता मानदंड के लिए BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय रहते आवेदन करें और सभी दस्तावेज अपलोड करते समय सावधानी बरतें।

Dhanbad Crime : एटीएम से निकाले पैसे, खाते से कट गए पर नहीं मिला कैश, मामला दर्ज…

Dhanbad Crime : एटीएम से निकाला पैसा, खाते से कट गए पर नहीं मिला कैश, मामला दर्ज...
Dhanbad Crime : एटीएम से निकाला पैसा, खाते से कट गए पर नहीं मिला कैश, मामला दर्ज...

Dhanbad Crime : धनबाद जिले के झरिया में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। बीसीसीएल से सेवानिवृत्त विजय नोनिया को सोमवार को झरिया कतरास मोड़ स्थित एटीएम से पैसे निकालना भारी पड़ गया। वे जब रुपए निकालने एटीएम पहुंचे तो उनका कार्ड मशीन में फंस गया और पैसे नहीं निकले, लेकिन कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर 72 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आ गया।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : झरिया में लूट की साजिश नाकाम, दो युवक अवैध हथियार के साथ धराए 

विजय नोनिया ने बताया कि एटीएम में गार्ड मौजूद नहीं था। घबराहट में उन्होंने एटीएम बूथ में लगे एक कागज पर लिखे “आई हेल्प यू – एटीएम गार्ड” के नाम से दिए गए मोबाइल नंबर 91355783359 पर कॉल किया। कॉल करने के तुरंत बाद ही उनके खाते से 72 हजार रुपये गायब हो गए।

ये भी पढ़ें- Breaking : शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक जारी, 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद…

Dhanbad Crime : साइबर फ्रॉड की थाने में शिकायत दर्ज

घटना से आहत विजय नोनिया तुरंत झरिया थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की। थाना से उन्हें एसबीआई बैंक भेजा गया, जहां उन्होंने साइबर फ्रॉड की लिखित शिकायत दी। बैंक अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद संबंधित एटीएम को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है।

ये भी पढ़ें- Breaking : शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक जारी, 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद…

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में एटीएम बूथ में लगे कागज या अनजान नंबरों पर कॉल न करें और किसी भी तरह की परेशानी में सीधे बैंक या पुलिस से संपर्क करें। झरिया में लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं साइबर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।

ये भी जरुर पढ़ें++++

Palamu : डायन कहकर उगला जहर, सगे भाइयों में खूनी संघर्ष-6 लोग लहूलुहान… 

Jamshedpur : बॉयफ्रेंड के साथ हुआ झगड़ा, नदी में कूदी युवती, तलाश में जुटी प्रशासन… 

Gumla के लाल ने कर दिया कमाल: 8वीं के आदिवासी छात्र का इंडिया U-16 क्रिकेट टीम में चयन 

Giridih Accident : खेत जा रही महिलाओं को टैंकर ने कुचला, एक की दर्दनाक मौत तीन घायल… 

Bokaro : पुलिस के साथ धक्का मुक्की, पिस्टल छीनने का प्रयास, आरोपी सलाखों के पीछे… 

Chaibasa : नक्सली हमले से दहला झारखंड-उड़ीसा सीमावर्ती क्षेत्र, रेल ट्रैक उड़ाया-एक की मौत, एक घायल… 

Ranchi Crime : झारखंड में 2.99 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, जमशेदपुर से आरोपी गिरफ्तार… 

Breaking : मंत्री रामदास सोरेन के हालात जानने पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी, संजय यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो मौजूद 

 

Breaking : प्रत्यय अमृत होंगे बिहार सरकार के नए मुख्य सचिव

Breaking : प्रत्यय अमृत होंगे बिहार सरकार के नए मुख्य सचिव
Breaking : प्रत्यय अमृत होंगे बिहार सरकार के नए मुख्य सचिव

पटना : बिहार सरकार में सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है। 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी प्रत्यय अमृत बिहार सरकार के नए मुख्य सचिव होंगे। अमृत लाल मीणा की जगह नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की गई है। सरकार ने 27 दिन पहले ही इसकी अधिसूचना निकाल दी है। बिहार सरकार ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के रिटायरमेंट से पहले ही नए मुख्य सचिव की नियुक्ति कर दी गई है।

प्रत्यय अमृत एक सितंबर 2025 से नए मुख्य सचिव होंगे

आपको बता दें कि 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत एक सितंबर 2025 से नए मुख्य सचिव होंगे। सरकार ने 27 दिन पहले ही अधिसूचना जारी कर दी। वर्तमान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत को तत्काल एक महीने के लिए मुख्य सचिव के कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह पहली बार हुआ है कि नए मुख्य सचिव की अधिसूचना एक महीने पहले जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़े : बिहार में नक्सलवाद की उलटी गिनती शुरू! कुछ जंगलों को छोड़ पूरा प्रदेश नक्‍सल मुक्‍त!

प्रेम कश्यप की रिपोर्ट

बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव! जल्द तैयार होंगे 52 नए थाने

बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव! जल्द तैयार होंगे 52 नए थाने
बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव! जल्द तैयार होंगे 52 नए थाने

पटना : बिहार में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त करने और आधुनिक पुलिसिंग को सुविधाजनक बनाने की दिशा में बड़ा काम शुरू हो गया है। बिहार सरकार की ओर से पुलिस बल की संख्या बढ़ने के साथ उन्हें बेहतर सुविधाएं और हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में राज्यभर में 52 नए खास थाना, जिनमें 44 आदर्श थाना, पांच यातायात थाना, दो नदी थाना और एक रेल थाना शामिल हैं। जिसका निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। यह निर्माण काम बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से कराया जा रहा है। इसके लिए जमीन के चयन का काम लगभग अंतिम चरण में है।

हर जिले में होंगे आदर्श थाना, हर विभाग को मिलेगा आधुनिक ऑफिस

बिहार में सभी 38 जिलों में 44 आदर्श थाना बनाए जाएंगे, ताकि थानों में कार्यरत पुलिस बल को हाईटेक ऑफिस और डिजिटल सुविधा उपलब्‍ध कराई जा सके। इन थानों में मॉडर्न वेटिंग हॉल और महिला हेल्प डेस्क जैसी सुविधाएं होंगी। निगम की योजना में अग्निशमन, गृह रक्षा वाहिनी, फॉरेंसिक, पुलिस लाइन औप वायरलेस सिस्टम जैसे कई विभागों के लिए अलग-अलग इकाइयों का निर्माण कराया जाएगा।

इन जिलों में हो रहा खास निर्माण

पटना के बिहटा में बिहार अग्नि प्रशिक्षण अकादमी बनाया जा रहा है। यहां फायर रेस्क्यू टॉवर, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग टॉवर, मॉडल ट्रेनिंग फायर स्टेशन और विजिटर गैलरी बनाई जाएगी। नवादा और नवगछिया नए एसपी ऑफिस और आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, गयाजी और पकरीबरावां में एसडीपीओ के आवासीय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा बिहार के 21 जिलों में जिला अभियोजन कार्यालय और नौ जिलों में ये कार्य अंतिम चरण में है।

प्रशिक्षण और समन्वय में होगा बदलाव

बिहार सरकार पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के लिए सात क्षेत्रीय कार्यालय बेतिया, गया, दरभंगा, बेगूसराय, सारण, रोहतास, भागलपुर में बन रही है। इसके अलावा बिहार पुलिस को मजबूती देने के लिए विशेष इकाइ भी तैयार की जा रही है। यहां सीआईडी, एसटीएफ, ईओयू और मद्य निषेध जैसी प्रमुख शाखाएं भी होंगी। जो एक ही परिसर में कार्य करेंगी। बिहार पुलिस के अधिकारियों की मानें तो इससे समन्वय बेहतर होगा और कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी।

यह भी देखें :

ऐसी होगी नए थानों और आवासों की तस्वीर

बिहार सरकार की ओर से 213 थाना भवनों का भी निर्माण कराया जा रहा है। इनमें मॉडल थाना, नक्सल थाना, महिला थाना, एससी-एसटी थाना शामिल हैं। जिसका निर्माण भी अंतिम चरण में है। इसके अलावा 575 आवासीय यूनिट और 30 हजार से अधिक सिपाहियों के लिए बैरक तैयार कराए जा रहे हैं। ये बैरक सभी आधुनिक सुविधाओं के से लैस होंगे। वहीं, 78 थानों में आगंतुक कक्ष का भी निर्माण कार्य जारी है। किउल में रेल एसपी के लिए जी+3 संयुक्त भवन और मधेपुरा-गया में वायरलेस भवन भी निर्माणाधीन है। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम डीजी सह अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि पुलिस विभाग के तेजी से होते आधुनिकीकरण को देखते हुए हाई क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। हर परियोजना पर सख्त मॉनिटरिंग हो रही है और इसलिए इस वर्ष बजट में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है।

क्यों है ये खबर अहम?

बिहार पुलिस के इतिहास में यह संरचनात्मक विस्तार काफी अहम माना जा रहा है। इसे पुलिस आधुनिकीकरण की सबसे बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है। भवनों के इस निर्माण न केवल पुलिस बल को बेहतर कामकाजी माहौल मिलेगा बल्कि कानून-व्यवस्था को संभालने में भी तेजी आएगी।

यह भी पढ़े : बिहार में नक्सलवाद की उलटी गिनती शुरू! कुछ जंगलों को छोड़ पूरा प्रदेश नक्‍सल मुक्‍त!

Hazaribagh : मुझे भी शिबू के पास भेज दो, गुरुजी के जिगरी दोस्त शिबू की फरियाद…

Hazaribagh : मुझे भी शिबू के पास भेज दो, गुरुजी के जिगरी दोस्त शिबू की फरियाद...
Hazaribagh : मुझे भी शिबू के पास भेज दो, गुरुजी के जिगरी दोस्त शिबू की फरियाद...

Hazaribagh : झारखंड के महान आंदोलनकारी और पूर्व सीएम दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज निधन हो गया। उनसे जुड़ी कई स्मृति आज जीवित है। लोग उन पलों को याद कर रहे हैं जो जिससे गुरु जी जुड़े हुए थे। हजारीबाग के रहने वाले शिवकुमार शिबू जो उनके मित्र थे आज उनके आंख से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ये भी पढ़ें- Breaking : शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक जारी, 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद…

Hazaribagh : तीर धनुष छाप पर एक साथ लड़ा था चुनाव

वे अपने दोस्त को यही कह रहे हैं कि वो भी उसे अपने साथ बुला लें, ताकि दोनों मित्र एक साथ मरणोपरांत भी रह सके। यह एक अटूट दोस्ती के वह शब्द है जिसे सुनकर हर एक व्यक्ति भावुक हो जाएगा। शिवकुमार शिव मूल रूप से मंडंई हजारीबाग के रहने वाले हैं। वर्तमान समय में वह कालीबाड़ी रोड स्थित अपने आवास में रहते हैं।

ये भी पढ़ें- Shibu Soren के निधन पर गंगाराम अस्पताल पहुंचे पीएम, सीएम हेमंत सहित परिवार का बंधाया ढांढस… 

1972 में जब शिबू सोरेन जरीडीह विधानसभा से चुनाव लड़े थे तो वे हजारीबाग विधानसभा से। दोनों का चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप था। उस वक्त अखिल भारतीय झारखंड पार्टी हुआ करती थी, जो बाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्वरूप में आया। 1972 से दोनों की दोस्ती रही। गुरुजी और हजारीबाग के शिव कुमार शिबू ने एक साथ महाजन जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

ये भी पढ़ें- Breaking : दिशोम गुरु के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अस्पताल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, सीएम हेमंत का बंधाया ढांढस… 

Hazaribagh : गुरुजी हमेशा शिक्षा पर जोर देते थे

जब भी गुरुजी हजारीबाग आते थे तो शिवा कुमार शिबू से उनकी मुलाकात कचहरी में होती थी क्योंकि शिवकुमार शिबू पैसे से वकील हैं। इन्होंने बताया कि उस वक्त एक नारा दिया गया था कि झारखंड की उच्च शिखर से बागे बागुन ने ललकारा है झारखंड वासियों होश में आओ झारखंड राज्य हमारा है। शिवकुमार शिबू बताते हैं कि गुरुजी हमेशा शिक्षा पर जोर देते थे। उनका कहना था कि जब तक झारखंड के लोग शिक्षित नहीं होंगे वे अपना अधिकार नहीं समझ पाएंगे, इस कारण हर एक व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- गुरुजी Shibu Soren के अंतिम सफर का शिड्युल तय, कल इतने बजे पैतृक गांव नेमरा के लिए निकलेगी अंतिम यात्रा… 

Hazaribagh : पूंजीपतियों के खिलाफ एक साथ उठाई आवाज

शिवकुमार शिबू शारीरिक रूप से अस्वस्थ है और वह बोलने में भी सक्षम नहीं है, फिर भी इन्होंने इस दौरान अपनी भावुकता जताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के ऊपर उनके पिता ने बड़ी जिम्मेदारी छोड़कर इस दुनिया से रुखसत हुए हैं। उनके सपने को साकार करना है। जमींदारी अभी भी अवशेष रुप से बचा हुआ है, पूंजीपति गरीबों का शोषण कर रहे हैं इसे खत्म करना जरूरी है।

ये भी जरुर पढ़ें++++

Palamu : डायन कहकर उगला जहर, सगे भाइयों में खूनी संघर्ष-6 लोग लहूलुहान… 

Jamshedpur : बॉयफ्रेंड के साथ हुआ झगड़ा, नदी में कूदी युवती, तलाश में जुटी प्रशासन… 

Gumla के लाल ने कर दिया कमाल: 8वीं के आदिवासी छात्र का इंडिया U-16 क्रिकेट टीम में चयन 

Giridih Accident : खेत जा रही महिलाओं को टैंकर ने कुचला, एक की दर्दनाक मौत तीन घायल… 

Bokaro : पुलिस के साथ धक्का मुक्की, पिस्टल छीनने का प्रयास, आरोपी सलाखों के पीछे… 

Chaibasa : नक्सली हमले से दहला झारखंड-उड़ीसा सीमावर्ती क्षेत्र, रेल ट्रैक उड़ाया-एक की मौत, एक घायल… 

Ranchi Crime : झारखंड में 2.99 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, जमशेदपुर से आरोपी गिरफ्तार… 

Breaking : मंत्री रामदास सोरेन के हालात जानने पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी, संजय यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो मौजूद 

 

 

गोली व लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

गोली व लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
गोली व लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

सहरसा : सहरसा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गोली और लूटकांड का खुलासा कर दिया है। कल यानी रविवार को सहरसा के धबोली गांव के समीप एक पिकअप वैन जो बिहारीगंज से सहरसा बाजार सामान खरीदने नौ लाख 10 हजार रुपए लेकर चालक और खलासी आ रहे थे। जिसे तीन अपराधियों ने पतरघट थाना के धबोली गांव के पास हथियार दिखा कर लूट लिए। साथ ही मोबाइल और गाड़ी के पेपर लूट लिया। साथ ही ड्राइवर को गोली मारी जो उसके हाथ में जाकर लगी।

FIR दर्ज कर SIT टीम गठित कर अपराधियों की खोजबीन शुरू की गई

आपको बता दें कि पतरघट थाना में एफआईआर दर्ज कर एसआईटी टीम गठित कर अपराधियों की खोजबीन शुरू की गई। जिसमें बिहारीगंज से धवोली के बीच में लगे सीसीटीवी की जांच की गई। जिसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में अपराधी ने बताया कि पिकअप के ड्राइवर के मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया। ड्राइवर का इलाज पुलिस के निगरानी में मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अपराधियों के पास से छह लाख  63 हजार रुपए लूट की राशि से खरीदी गई एक लैपटॉप जिसकी कीमत 45 हजार और तीन मोबाइल लूट में उपयोग किया गया। अल्टो कार बरामद किया गया है। इस कांड का सफल उद्भेदन 24 घंटे के भीतर कर लिया गया है। ये जानकारी सहरसा के पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।

यह भी पढ़े : गयाजी पुलिस व SSB की कार्रवाई में सात सालों से फरार कुख्यात नक्सली रविंद्र भोक्ता गिरफ्तार…

Patna: सिविल कोर्ट से फिल्मी अंदाज में कैदी फरार, पुलिस सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

Patna
Patna: सिविल कोर्ट से फिल्मी अंदाज में कैदी फरार

Patna: बिहार की राजधानी पटना में सिविल कोर्ट परिसर सोमवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक विचाराधीन कैदी सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू पुलिस सुरक्षा को धता बताते हुए फिल्मी अंदाज में फरार हो गया। उसने हथकड़ी सरकाई, चप्पल उतारी और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर गलियों में गुम हो गया। इस बीच पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, उससे पहले छोटू कोर्ट से भाग चुका था।

Patna: कौन है फरार कैदी सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू?

जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र नवादा जिले का निवासी है और फिलहाल फुलवारी शरीफ में रह रहा था। वह चोरी के मामले में पिछले छह महीने से बेउर जेल में बंद था। सोमवार को उसे एसीजेएम-4 कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट परिसर में पहुंचते ही सुरेंद्र ने कैदी वैन के पास चप्पल उतारी। उसने हथकड़ी ढीली की और तेज़ी से भाग निकला। फरार होने के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इलाके में तलाशी शुरू की, लेकिन वह गलियों में ओझल हो गया।

Patna: पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली घटना नहीं है जब किसी कैदी ने पटना कोर्ट से फरार होने में कामयाबी पाई हो। डेढ़ महीने पहले पालीगंज के विकास कुमार ने भी इसी तरह शौचालय की खिड़की तोड़कर और हथकड़ी की रस्सी काटकर गंगा किनारे से फरारी मार ली थी। इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं किया गया।

Patna: सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

बार-बार कोर्ट लाए जा रहे कैदियों की निगरानी में लापरवाही की घटनाएं सामने आ रही हैं। जून में विकास कुमार की फरारी के बाद भी कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए। अब सुरेंद्र की फरारी ने फिर से पटना कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।