पटना: राजधानी पटना में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि चोरी की ये घटनाएं अक्सर लोगों की अनुपस्थिति में होती है लेकिन राजधानी पटना में एक चोरी की घटना ऐसी घटी जिसने लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल यह चोरी एक तिलक समारोह में हुई जहां दर्जनों लोग मौजूद थे। मामले में पीड़ित ने गांधी मैदान थाना में आवेदन देकर पुलिस से जांच करने की मांग की है। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मामला है राजधानी पटना के प्रतिष्ठित होटल मौर्य की जहां बीते 3 फरवरी को एक तिलक समारोह के दौरान सूट बूट में आये चोरों ने रूपये और जेवर से भरा एक हैंडबैग की चोरी कर ली। मामले में पीड़िता ने गांधी मैदान थाना में दिए आवेदन में बताया है कि तीन फरवरी को होटल मौर्य के स्विमिंग पूल साइड में उनके भाई का तिलक समारोह चल रहा था। इसी दौरान रात करीब 09:30 बजे किसी ने एक लाख रूपये, एक पुराना फोन, आईडी कार्ड और बैंक कार्ड से भरा एक हैंडबैग किसी ने चोरी कर ली।
बैग में दुल्हे को गिफ्ट में मिला एक ब्रेसलेट और गिफ्ट में मिले रूपये से भरे कई लिफाफे जिसमें करीब 4 से 5 लाख रूपये भी रखे थे की चोरी कर ली। चोरी की घटना होटल के सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है जबकि तीन अन्य शातिर को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फूटेज में दिख रहा है कि चोर तिलक समारोह में अतिथि की तरह सूट बूट पहन कर घुसे थे और उन्होंने ही हैंडबैग की चोरी की। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले में गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Jewelry Showroom में लूट मामले में दो महिला गिरफ्तार, लूट का सामान…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna Patna