Bokaro: जिले के सिटी थाना क्षेत्र में पत्थर कट्टा रोड, सिटी पार्क के गेट के सामने एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना के समय गनीमत रही कि गाड़ी पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी अचानक डिवाइडर की ओर बढ़ गई। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि वाहन मालिक/ड्राइवर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः चुमन कुमार