Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Chhath 2025 Travel Rush: Ranchi से Bihar जाने वाली सभी बसें फुल, यात्रियों में मायूसी

छठ 2025 पर रांची से बिहार जाने वाली सभी बसें फुल, टिकट के लिए लंबी कतारें। यात्रियों की बढ़ती भीड़ से बस स्टैंडों पर अफरातफरी का माहौल।Chhath 2025 Travel Rush: बस स्टैंडों पर अफरातफरी, टिकट न मिलने से लोग परेशान रांची से बिहार जाने वाले यात्रियों की परेशानी इस बार छठ महापर्व के दौरान बढ़ गई है। राजधानी के खादगढ़ा, रातू रोड और धुर्वा बस स्टैंडों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बसों की संख्या सीमित है और सभी बसों की सीटें फुल हो चुकी हैं। झारखंड बस ऑनर एसोसिएशन के अनुसार, रांची से फिलहाल लगभग 150 बसें बिहार...

Ranchi Weather Update: 26-27 October को छाये रहेंगे बादल, Jharkhand में फिर बदलेगा मौसम

रांची में 26-27 अक्टूबर को बादल छाये रहेंगे, बंगाल की खाड़ी के लो प्रेशर के कारण झारखंड में 29 अक्टूबर तक हल्की बारिश के आसार हैं।Ranchi Weather Update: झारखंड मौसम अपडेट: रांची में दो दिन तक छाये रहेंगे बादल रांची: समेत झारखंड के कई हिस्सों में 26 और 27 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में झारखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना ऊपरी चक्रवाती तंत्र 24 अक्तूबर...

Gopalganj: कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Gopalganj: जिले के कटेया थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। डीह बगही गांव निवासी सुरेश बिन का 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बिन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार बबलू पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया।Gopalganj: हादसे में बाइक सवार की मौत जानकारी के अनुसार, राहुल अपने घर से दूध लेकर बगही बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान बगही प्लांट और बगही बाजार के बीच गुड्डू मिश्रा के मकान के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर...

लोकसभा में बोले PM Modi – महाकुंभ में निकला एकता के अमृत का पवित्र प्रसाद…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क: लोकसभा में बोले PM Modi – महाकुंभ में निकला एकता के अमृत का पवित्र प्रसाद…। लोकसभा में मंगलवार को PM नरेंद्र Modi महाकुंभ के आयोजन को लेकर अपना अहम संबोधन दिया।

PM Modi ने अपने संबोधन के दौरान लोकसभा में मंगलवार को कहा कि – ‘…महाकुंभ से ‘एकता का अमृत’ और कई अन्य अमृत निकले हैं। महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं और एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है।

…महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा जिसमें देश के हर क्षेत्र से, हर कोने से आए लोग एक हो गए और ‘अहम्’ त्याग कर ‘वयम्’ के भाव से प्रयागराज में जुटे। देश के इतिहास में कई ऐसे पल आए हैं जिन्होंने देश को नई दिशा दी और देश को झकझोर कर जागृत कर दिया।

…प्रयागराज महाकुंभ एक ऐसा अहम पड़ाव है जिसमें जागरूक होते देश का प्रतिबिंब नज़र आता है। भारत में महाकुंभ का उत्साह दिखा। सुविधा और असुविधा की चिंता से ऊपर उठते हुए कोटि कोटि श्रद्धालु जुटे, यह हमारी ताक़त है।’

‘महाकुंभ ने आशंकाओं को दिया उचित जवाब…’

PM Modi ने आगे कहा कि – ‘…महाकुंभ में हमने अपनी राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए हैं। यह हमें नए संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रेरित करती है। महाकुंभ ने उन शंकाओं और आशंकाओं को उचित जवाब दिया है जो हमारे सामर्थ्य को लेकर कुछ लोगों के मन में रहती हैं।

…मानव जीवन के इतिहास में ऐसे कई मोड़ आते हैं, जो पीढ़ियों को दिशा देते हैं। महाकुंभ के आयोजन के दौरान लोग सुविधा-असुविधा की चिंता छोड़कर इसमें शामिल हुए। पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे संस्कारों के आगे बढ़ने का क्रम जारी है।

…आज भारत का युवा अपनी परंपरा अपनी आस्था और परंपरा को गर्व के साथ अपना बना रहा है। एक देश के रूप में हम बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का भरोसा बढ़ा। अपने विरासत से जुड़ने की परंपरा आज के भारत की सबसे बड़ी पूंजी है।

…युवा पीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ से जुड़ी। महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिला है। देश के कोने-कोने में आध्यात्मिक चेतना उभरी है। महाकुंभ से प्रेरणा लेते हुए हमें नदी उत्सव की परंपरा को नया विस्तार देना होगा।

…हमें इस बारे में जरूर सोचना चाहिए जिससे वर्तमान पीढ़ी को पानी का महत्व समझ में आएगा और नदियों की साफ-सफाई के साथ-साथ नदियों की रक्षा भी होगी।’

मंगलवार को लोकसभा में बोलते पीएम मोदी
मंगलवार को लोकसभा में बोलते पीएम मोदी

PM Modi : महाकुंभ भारत के इतिहास में अहम मोड़

PM Modi यहीं नहीं रुके। PM Modi ने आगे कहा कि – ‘…संपन्न हुआ महाकुंभ भारत के इतिहास में अहम मोड़ है।  प्रयागराज महाकुंभ एक ऐसा अहम पड़ाव है जिसमें जागरूक होते देश का प्रतिबिंब नज़र आता है। 

…देश के कोने-कोने में आध्यात्मिक चेतना उभरी है। दुनिया ने देश के विराट स्वरूप को देखा और यह ‘सबका प्रयास’ का साक्षात स्वरूप था। …जिस तरह से गंगा को लाने के लिए भगीरथ प्रयास हुआ था उसी तरह का महाप्रयास महाकुंभ में दिखाई दिया।

…मैंने लाल किले से ‘सबका प्रयास’ पर जोर दिया था। पूरे विश्व ने महाकुंभ के माध्यम से भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए। …‘सबका प्रयास’ का यही साक्षात स्वरूप है। महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा जिसमें देश के हर क्षेत्र से, हर कोने से आए लोग एक हो गए और ‘अहम्’ त्याग कर ‘वयम्’ के भाव से प्रयागराज में जुटे।

…महाकुंभ में छोटे-बड़े का कोई भेद नहीं था। यह दिखाता है कि एकता का अद्भुत तत्व हमारे अंदर रचा बसा है। यह हमारी ताक़त है।’

मंगलवार को लोकसभा में बोलते पीएम मोदी
मंगलवार को लोकसभा में बोलते पीएम मोदी

‘महाकुंभ के लिए सभी कर्मयोगियों-प्रयागराजवासियों विशेष धन्यवाद…’

लोकसभा में मंगलवार को महाकुंभ पर बोलते हुए PM Modi ने बिना नाम लिए एक साथ सियासी विरोधियों को साधा।

अपने चिर-परिचित अंदाज में PM Modi ने कहा कि – ‘…दुनिया को महाकुंभ ने विराट स्वरूप दिखाया। भारत की नई पीढ़ी महाकुंभ से जुड़ी और यह युवा पीढ़ी आज गर्व के साथ अपनी आस्था और परंपराओं को अपना रही है।

…एक देश के रूप में हम बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का भरोसा बढ़ा। …अपने विरासत से जुड़ने की परंपरा आज के भारत की सबसे बड़ी पूंजी है।

मंगलवार को लोकसभा में बोलते पीएम मोदी
मंगलवार को लोकसभा में बोलते पीएम मोदी

…आज मैं इस सदन के माध्यम से देशवासियों को नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ है। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है…। मैं सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं। …मैं देश भर के श्रद्धालुओं, उत्तर प्रदेश व विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं।

…स्वामी विवेकानंद के शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण, गांधीजी के ‘दांडी मार्च’ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ‘दिल्ली चलो’ का नारा देने जैसे ऐतिहासिक अवसरों जैसा ही अवसर महाकुंभ का था। जैसे गंगा को लाने के लिए भगीरथ प्रयास लगे, वैसे ही महाकुंभ भी सबके प्रयासों का प्रतीक है।

…पिछले वर्ष अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह अहसास कराया कि देश अगले 1000 वर्षों के लिए कैसे तैयार हो रहा है। इस वर्ष महाकुंभ ने हमारी सोच को और मजबूत किया है, तथा देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है।

…मैं पिछले सप्ताह त्रिवेणी का पवित्र जल मॉरीशस लेकर गया था, जब उस जल को वहां के गंगा तालाब में प्रवाहित किया गया तो वहां बहुत ही उत्साह और आस्था का माहौल था। …जब महाकुंभ के पवित्र जल को मॉरीशस के गंगा तालाब में अर्पित किया गया तो श्रद्धा और उत्सव का माहौल देखने लायक था।’

Related Posts

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया...

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा...

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के युवा...

दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अभी थोड़ी देर पहले दिल्ली से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मेरा बूथ सबसे...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel