Bokaro: जिले के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र में बीती रात केबल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 17 जुलाई को बीजीएच के समीप टॉवर से केबल चोरी की घटना पर सेक्टर-4 थाना कांड सेक्टर-78/2025 दर्ज किया गया था। घटना की जांच और अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही थी।
पुलिस को सूचना मिली कि सिटी सेंटर स्थित नटखट के पास वाले टॉवर के पास दो व्यक्ति केबल चोरी के इरादे से आए हुए हैं और वहां की स्थिति का रेकी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक छापामारी दल का गठन किया और घटनास्थल पर भेजा।
50 मीटर तार और हेक्सा ब्लेड बरामद:
छापेमारी के दौरान दो युवकों को केबल काटने के औजार (हेक्सा ब्लेड) के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने पता लगाया कि ये आरोपी बीजीएच अस्पताल के पास के टॉवर से केबल काट कर ले जा रहे थे। आरोपी सोनु राम के घर सर्कस मैदान झोपड़ी से लगभग 50 मीटर केबल और दो हेक्सा ब्लेड बरामद किए गए।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 18 वर्षीय सोनु राम और 19 वर्षीय राहुल बांसफोर शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights
















