Priyanka Gandhi Vadra ने बांग्लादेशी हिंदुओं का अपने अंदाज में किया समर्थन

Priyanka Gandhi Vadra

डिजिटल डेस्क : Priyanka Gandhi Vadra ने बांग्लादेशी हिंदुओं का अपने अंदाज में किया समर्थन। मंगलवार को संसद में पहुंची कांग्रेस सांसद Priyanka Gandhi Vadra ने बांग्लादेशी हिंदुओं का अपने अंदाज में समर्थन प्रदर्शित किया।

Priyanka Gandhi Vadra संसद में एक बैग लेकर पहुंची जिस पर लिखा है “बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हो”। कांग्रेस सांसद ने इस बैग के साथ एक बड़ा संदेश दिया है।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर भारत मुखर…

बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. साथ ही मंदिरों में तोड़-फोड़ और लोगों के घरों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं। बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट होने के बाद से ही देश में अल्पसंख्यकों पर हमला किया जा रहा है।

साथ ही हाल ही में इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को भी राजद्रोह के आरोप में हिरासत में लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही देश में हिंदुओं में आक्रोश है। भारत सरकार लगातार बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर आवाज उठा रही है।

उसी क्रम में Priyanka Gandhi Vadra भी बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा को लेकर आवाज उठा रही हैं।

Priyanka Gandhi Vadra File Photo
Priyanka Gandhi Vadra File Photo

बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ संसद में सांसदों ने किया प्रदर्शन…

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी सांसद आज संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी के हाथों में बैग हैं और सभी के हाथों में पोस्टर हैं। Priyanka Gandhi Vadra भी इस प्रदर्शन में शामिल रहीं।

इस दौरान विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की. बांग्लादेश सरकार होश में आओ के नारे लगाए गए और अल्पसंख्यकों को इंसाफ देने के नारे लगाए गए।संसद में विपक्ष ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इसी क्रम में कांग्रेस की Priyanka Gandhi Vadra संसद में एक बैग लेकर पहुंची।

Priyanka Gandhi Vadra
Priyanka Gandhi Vadra

बांग्लादेशी हिंदुओं से पहले फिलिस्तीन के लिए आवाज उठा चुकी हैं Priyanka Gandhi Vadra…

फिलिस्तीन के बाद अब कांग्रेस सांसद Priyanka Gandhi Vadra बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ भी खड़ी हुई हैं। इससे पहले 16 दिसंबर को Priyanka Gandhi Vadra संसद में फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए Palestine लिखा हुआ बैग पहन कर पहुंची थी।

बता दें कि Priyanka Gandhi Vadra लगातार बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा को लेकर आवाज उठाती रही हैं। गत दिनों इस्कॉन मंदिर के पुजारी की गिरफ्तारी को लेकर भी Priyanka Gandhi Vadra ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया था।

Priyanka Gandhi Vadra ने कहा था, बांग्लादेश में इस्कॉन टेंपल के संत की गिरफ्तारी और अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा की खबरें अत्यंत चिंताजनक हैं। साथ ही उन्होंने भारत सरकार से हस्तक्षेप करने के लिए भी कहा।

Priyanka Gandhi Vadra ने कहा, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए और बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा मजबूती से उठाया जाए।

Priyanka Gandhi Vadra ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है। वो  बीते 16 दिसंबर को फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए Palestine लिखा हुआ बैग पहन कर संसद में पहुंचीं और  बड़ा संदेश देने की प्रयास किया। साथ ही उनके बैग पर एक सफेद रंग का कबूतर भी बना था जोकि शांति का संकेत देता है।
हालांकि, आज अपने इस ट्रेंड को बरकरार रखते हुए Priyanka Gandhi Vadra बांग्लादेश को समर्थन करते हुए बैग लेकर पहुंचीं और संदेश देने का काम किया।
Share with family and friends: