दुमका:कांग्रेस के द्वारा दीपिका पांडेय की जगह प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे प्रदीप यादव पर आक्रामक अंदाज में लगातार हमला कर रहें है।
निशिकांत ने इसको लेकर एक वीडियों जारी किया है और कहा है कि क्या इस अविश्वसनीय आदमी के खिलाफ मुझे चुनाव प्रचार करना चाहिए।
केवल भय, भूख और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले, विकास विरोधी की कथनी और करनी देखिए। 30 साल से चुनाव लड़ रहे हैं। झारखंड सरकार में सात साल मंत्री रहे।
गोड्डा लोकसभा के सांसद रहे। पूरे लोकसभा क्षेत्र में एक भी काम दिखा दीजिए। केवल मारपीट, जातिवाद, अगड़ा-पिछड़ा और बाहरी-भीतरी के अलावा कुछ नहीं किया है।
इससे पूर्व दिन के तकरीबन दो बजे निशिकांत ने परिवार भोजन करते हुए एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि आज से प्रचार बंद, अब केवल चाय, खाना, नाश्ता व क्रिकेट। दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ कोई प्रचार नहीं।