Saturday, September 6, 2025

Related Posts

बिहार को सौगात देने के लिए आ रहे हैं रेल मंत्री वैष्णव, जाएंगे इस जिले में…

पटना : मोदी 3.0 में रेल मंत्री बनने के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव आज यानी नौ फरवरी को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। वह बेतिया और मुजफ्फरपुर जाएंगे। बेतिया में 103 करोड़ रुपए की लागत से बने नवनिर्मित आरओबी (सड़क ऊपरी पुल) का शुभारंभ करेंगे। वहीं मुजफ्फरपुर में वर्ल्ड क्लास स्टेशन और आरओबी निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। इसके अलावा मुजफ्फरपुर-सगौली रेल खंड के दोहरीकरण कार्य के भी विंडो ट्रेलिंग से जायजा लेंगे। रेल मंत्री के आगमन को लेकर रेल पुलिस अलर्ट मोड पर है।

रेलवे ट्रैक और अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे रेल मंत्री

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव गोरखपुर तक विमान से पहुंचेंगे। इसके बाद वह ट्रेन से बेतिया आएंगे। दोपहर में बेतिया में आरओबी का उद्घाटन किया जाएगा। इधर, रेल मंत्री ट्रेन से यात्रा करते हुए विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से रेलवे ट्रैक और अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद वह पटना पहुंचेंगे और रात नौ बजे विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। इस दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे, बिहार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी, भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल औऱ सांसद सुनील कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े : दिल्ली में BJP की जीत पर सांसद शांभवी चौधरी ने PM नरेंद्र मोदी का जताया आभार

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe