मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर : नौ ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द करने पर रेलवे तैयार नहीं

मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर नौ ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द करने पर रेलवे तैयार नहीं

रांची: मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर (केवल स्टेड ब्रिज) के निर्माण में समस्याएँ आ रही हैं। कार्य पूरा करने के लिए रेलवे से 384 घंटे का समय मांगा गया था, लेकिन रेलवे की ओर से अबतक यह नहीं दिया गया है।

यदि रेलवे ब्लाक की मांग मान लेता है तो रेलवे को अपनी नौ प्रमुख ट्रेनों को तीन महीने तक रद्द करना पड़ेगा। इससे रेलवे को आर्थिक नुकसान होगा, इस कारण रेलवे केवल ब्रिज के निमार्ण के लिए 384 घंटे का ब्लॉक नहीं दे पा रहा है।

रेलवे ने गार्डनरीच से निर्देश मिला है कि ब्लाक के समय को कम किया जाए और रद्द की जाने वाली ट्रेनों की संख्या भी घटाई जाए। इसके मद्देनज़र, दक्षिण पूर्व रेलवे के जोनल कार्यालय ने भी इस पर विचार किया है।

इन ट्रेनों को रद्द करने के लिए प्रस्ताव रेलवे को भेजा गया था, जिस पर विचार किया जा रहा है

  1. बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर
  2. हटिया सांकी पैसेंजर ट्रेन
  3. रांची टाटानगर-हटिया पैसेंजर
  4. रांची हावड़ा एक्सप्रेस
  5. हटिया वर्द्धमान मेमू
  6. हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस
  7. दुमका-रांची दुमका
  8. बनारस रांची एक्सप्रेस

मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर

मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण के दौरान प्रत्येक गडर चढ़ाने के लिए न्यूनतम चार घंटे का ब्लाक समय आवश्यक है। इसके अलावा, एलाइनमेंट मिलाने और नट-बोल्ट कसने जैसे कार्यों के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत पड़ेगी। इस प्रकार, ब्रिज निर्माण में ढाई महीने का समय लगने का अनुमान है। रांची रेल मंडल ने इस मामले पर रेलवे पदाधिकारियों के साथ बैठक की और रिपोर्ट जोनल मुख्यालय को भेजी है।

 

Share with family and friends: