मुजफ्फरपुर : वार्ड न. 3 के पार्षद राकेश कुमार पिंटू शहर के नए मेयर बने हैं. उन्होंने कड़े मुकाबले में नंद कुमार साह को दो वोट से हराया. मतदान की प्रक्रिया में कुल 47 पार्षदों ने वोट डाले. राकेश कुमार पिंटू को 24 और नंद कुमार प्रसाद साह को 22 वोट मिले. वही एक वोट रद्द कर दिया गया. चुनाव में जीत हासिल करने के तुरंत बाद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. वही डीएम प्रणव कुमार ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया.
आपको बता दें कि पिछले तीन माह से जारी राजनीतिक उठापटक के अंत के रूप में देखा जा रहा है. नवनिर्वाचित मेयर राकेश कुमार पिंटू अब सुरेश कुमार का स्थान लेंगे जो अविश्वास प्रस्ताव में अपनी कुर्सी बचा पाने में विफल रहे थे. हालांकि इससे पहले इसकी प्रक्रिया को लेकर ही सवाल उठ गए थे.
राकेश कुमार पिंटू ने इसे सभी की जीत बताया और आने वाले चुनौतियों से निपटने की बात कही साथ ही शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाए जाने की भी बात कही है.
रिपोर्ट : विशाल कुमार
Big breaking-मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, मैगी फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 7 की मौत, 6 की हालत गंभीर