दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सत्यनारायण जटिया और सुधा यादव भी बैठक से निकल गए हैं। संसदीय बोर्ड ने मुख्यमंत्री और पर्यवेक्षक के नाम तय कर लिए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को दिल्ली का पर्यवेक्षक बनाया गया, जबकि सीएम के नाम का खुलासा विधायक दल की बैठक में होगा।
Highlights
रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इन दोनों नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे दिल्ली में पार्टी के विधायक दल के नेता का चयन प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा कराएं। इस तरह की नियुक्ति आमतौर पर पार्टी की आंतरिक प्रक्रिया के लिए अहम होती है, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद या असहमति न हो और पार्टी की एकजुटता बनी रहे।
यह भी पढ़े : दिल्ली में कल शपथ ग्रहण के लिए भाजपा ने केजरीवाल और आतिशी को भेजा न्योता
यह भी देखें :