पटना: राजधानी पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल की गाड़ी का टक्कर एक ई-रिक्शा से हो गया जिसके बाद घटनास्थल रणक्षेत्र में बदल गया। पूरा मामला राजधानी पटना के एस के पूरी थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड की है जहां रविवार की सुबह अचानक एक कार और एक ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार सवार और ई-रिक्शा चालक में कहासुनी हो गई और इस दौरान मारपीट भी हुई।
मामले में कार सवार राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि ई-रिक्शा चालक ने पहले उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी फिर उसने अन्य लोगों को बुला लिया और फिर मेरे साथ मारपीट की। श्रवण अग्रवाल ने ई-रिक्शा चालकों पर फायरिंग का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक ई-रिक्शा पर चार से पांच की संख्या में नशे में धुत युवकों ने मेरी गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी जिसकी वजह से मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हमारे साथी को चोट भी आई है।
मामले में श्रवण कुमार ने कहा कि मामले के बाद उन्होंने एसके पूरी थाना की पुलिस को फोन किया और इसी बीच वहां दर्जनों की संख्या में असामाजिक तत्व जमा हो गये। वे लोग मुझे देखते हुए चिल्लाने लगे और उत्पात मचाने लगे जिसके बाद हम किसी तरह वहां से अपनी जान बचा कर भागे हैं।
बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई है। वहीं दूसरी तरफ ई-रिक्शा चालकों ने श्रवण अग्रवाल पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एस के पूरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया। एस के पूरी थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों में झड़प हुई है। उन्होंने फायरिंग की घटना से इंकार किया और कहा कि एक्सीडेंटल मामला है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 22Scope बिहार कार्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट















