23.6 C
Jharkhand
Tuesday, October 3, 2023

Greivance Redressal

spot_img

रोहतास पुलिस ने दिनारा इलाके से अलग-अलग मामले में 4 को किया गिरफ्तार

सासाराम : रोहतास पुलिस ने दिनारा इलाके से अलग-अलग मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन गंजा कारोबारी तथा एक टॉप टेन के शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। टॉप टेन लूट कांड में शामिल अपराधी बक्सर इटाडी के खुर्शीद आलम बताया गया। जबकि रोहतास पुलिस ने दिनारा इलाके से कार सवार तीन कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए नगदी व गंजा बरामद किया है।

रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया सासाराम दिनारा पथ से नटवार कि ओर जा रहे कार सवार गंजा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी विनीत कुमार ने जानकारी दिए कि एक होंडा सिटी कार से लगभग 30.26 किग्रा गांजा एवं करीब दो लाख रुपए के साथ तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि मादक पदार्थो कारोबारियों के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सासाराम दिनारा पथ से एक होंडा सिटी कार में अवैध रूप से गांजा छुपाकर नटवार थानान्तर्गत बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गम्भीरता से लिया गया तथा इसमें संलिप्त व्यवसायी/ तस्करों की त्वरित गिरफ्तारी एवं गांजा की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष, दिनारा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी का तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के कुड चौक के पास संदिग्ध वाहन को रोककर विधिवत तलाशी एवं कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में सासाराम की और से आ रहे एक संदिग्ध होंडा सिटी कार को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन उक्त वाहन के चालक के द्वारा होंडा सिटी कार को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस के तत्परता से उक्त वाहन को पकड़ लिया गया।

दयानन्द तिवारी की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles