Sarath: सारठ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सारठ बाजार स्थित नरेश रवानी के सीमेंट गोदाम में कार्यरत 35 वर्षीय मजदूर बीशू लाल टुडू की काम के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
Sarath: काम के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक बीशू लाल टुडू, जो सारठ थाना क्षेत्र के रानाबांध गांव का निवासी था, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे गोदाम में ट्रक से सीमेंट की बोरियां उतार रहा था। इसी दौरान अचानक एक भारी सीमेंट का बोरा उसके गर्दन पर गिर गया, जिससे वह वहीं पर जमीन पर गिर पड़ा।
Sarath: अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
हादसे के बाद गोदाम मालिक नरेश रवानी और अन्य मजदूरों ने तुरंत बीशू लाल को सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर जियाउल हक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Sarath: परिवार में कोहराम
बीशू लाल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।
हरेकृष्ण मिश्र की रिपोर्ट
Highlights
 























 














