गोपालगंज : गोपालगंज जिला के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र संख्या-102 के रामपुर खरेया पंचायत स्थित कर्णपुरा गांव में बुधवार को जदयू प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के जनसंपर्क अभियान के दौरान भव्य स्वागत किया गया। समर्थकों ने उनका दूध से अभिषेक कर चांदी का मुकुट पहनाया और सिक्कों से तौलने की रस्म निभाई। कार्यक्रम के बाद जदयू विधायक प्रत्याशी पप्पू पांडेय घोड़े पर सवार होकर गांव-गांव जनसंपर्क अभियान पर निकले। इस दौरान ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पुनः विजय की कामना की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है – पप्पू पांडे
सभा को संबोधित करते हुए पप्पू पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में अपराध का बोलबाला था, लेकिन आज राज्य विकास, सड़क, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर विकास व सेवा के आधार पर मतदान करें। पांडे ने कहा कि मेरे लिए हर मतदाता समान है। मैं सदैव जनता की सेवा में समर्पित रहा हूं और आगे भी रहूंगा।
कुछ नेता केवल चुनाव के समय जनता के बीच आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं – JDU प्रत्याशी
अन्य प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ नेता केवल चुनाव के समय जनता के बीच आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे आगे भी क्षेत्र के विकास और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे। जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने नेता के समर्थन में जमकर नारे लगाए और उत्साह प्रकट किया।
यह भी पढ़े : नीतीश आज कई सभाओं में गरजे, कहा- मैं वहीं बिहार हूं, जहां पहले युवाओं के हाथों में डिग्रियां तो थीं लेकिन नौकरी नहीं
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights
 























 














