पूर्णिया : पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार मोड़ के समीप गुप्त सूचना मिली कि रिषभ साह एवं राजीव साह के द्वारा देह व्यापार का काम कराया जाता है। सूचना के सत्यापन एवं कर्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गठित छापेमारी दल कटिहर मोड़ से बेलौरी जाने वाली मुख्य सड़क नागेश्वर बाग खुश्कीबाग कटिहार मोड़ के पास पहुंचा तो बेलौड़ी की ओर से आ रही एक काले रंग का ईकोस्पोर्ट वाहन को रुकने का इशारा किया लेकिन वाहन चालक वाहन के साथ भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया। वाहन का जांच करने पर वाहन के अंदर दो पुरुष एवं दो युवती बैठे थे।
यह भी देखें :
युवतियों के बारे में पूछताछ करने पर उनलोगों के द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। संदेह के आधार पर छापेमारी टीम के द्वारा खुश्कीबाग एरिया का घेराबंदी कर छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में कुल 11 पीड़ित युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के चंगुल से बचाया गया एवं अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त कुल 32 अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : Sex रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस के रडार पर पटना के कई होटल
श्याम मोहन की रिपोर्ट