Friday, August 29, 2025

Related Posts

घर के अंदर फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी गांव का है जहां बुधवार की देर रात एक युवक का घर के अंदर फंदे से लटका हुआ शव मिला है। मृतक की पहचान मुरहो पंचायत के बूढ़ी निवासी पिंटू राम के 23 वर्षीय पुत्र रंजीत राम के रूप में हुई है। मृतक की मां किरण देवी ने बताया कि बेटा और बहू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शाम में उनकी बहू और बेटा खाना खाकर सो गई। रात में करीब दो बजे उसकी पत्नी घर में जोर-जोर से रोने लगी तो मेरी नींद खुल गई। अंदर जाकर देखा तो मेरा बेटा घर में साड़ी के फंदे से लटका हुआ था और पैर जमीन से सटा हुआ था। कान के ऊपर में सिर के पास से खून निकल रहा था।

Jharkhand-Government-Suicide-Helpline-Numbers
Jharkhand-Government-Suicide-Helpline-Numbers

बहू सविता देवी ने हीं बेटे की हत्या की है – किरण देवी

किरण देवी का आरोप है कि बहू सविता देवी ने हीं बेटे की हत्या की है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की शादी 3 साल पहले सुपौल जिले के गिदरपट्टी निवासी सुरेंद्र राम की बेटी सबिता देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद मेरी बहू किसी दूसरे लड़के से बात करने लगी थी। इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था। उसकी बहू मायके में हीं रहती थी।

3 महीने पहले मेरा भांजा गया था ससुराल, फिर चला गया पंजाब, 10 हजार में बेच दिया – मामा दिनेश

रंजीत के मामा दिनेश राम ने बताया कि तीन महीना पहले मेरा भांजा ससुराल गया था। वहां से ससुर सुरेन्द्र राम उसे लेकर पंजाब चला गया। वहां जाकर उसे 10 हजार में बेच दिया। काफी दिनों तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। रंजीत के ससुराल से पता चला कि उसे पंजाब में बेच दिया गया। इसके बाद उसे वहां से छुड़ाकर घर लाया गया। लड़की मायके में हीं रह रही थी तीन दिन पूर्व रंजीत अपनी पत्नी को मायके से वापस लाया और देर रात रंजीत का शव घर में साड़ी से लटका हुआ मिला।

घटना की खबर सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी

परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने हीं उसकी हत्या की है। घटना की जानकारी मिलते हीं भर्राही थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि रंजीत के पिता 17 जून को पंजाब जाने के लिए घर से निकले हैं। घटना की जानकारी मिलने पर वह वापस लौट रहा है। रंजीत राम भाई में अकेले था। दो बहन है। दोनों की शादी नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से कपड़ा, दबिया और मोबाइल बरामद करते हुए मृतक रंजीत के पत्नी को पूछ ताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बहरहाल, शव का पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़े : अभिमन्यु हत्याकांड का बड़ा खुलासा, भूमि विवाद में हुई थी हत्या, दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार…

रमण कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe