गुमलाः चैनपुर थाना मुख्यालय के प्रेमनगर निवासी जगेश्वर रौतिया का पुत्र अभिनव रौतिया (9) बुधवार करीब दोपहर 2.30 बजे अपने सहपाठियों के संग शंख नदी नहाने गया था. नहाने के दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया. ग्रामीणों द्वारा बचाव कार्य में लगने के बावजूद सफलता नहीं मिली. गुरुवार की सुबह एनडीआरएफ (NDRF)के 15 सदस्य टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बहे बच्चे की खोज में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार 4 दोस्त नहाने के लिए गए थे. जिसमें एक बच्चा अभिनव रौतिया पानी के गहरे बहाव में चला गया. उसके दोस्त उसे डूबता देख बचाने की कोशिश किए, नाकामयाब रहे. जिसके बाद बच्चों ने अभिनव के माता पिता को लगभग 6 बजे शाम को ये बात बताई. जिसके बाद सभी ग्रामीण मिलकर रात में ही शंख नदी पहुंचे.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली. बाद में प्रशासनिक पहल पर NDRF की टीम पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है. लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्टः अमित राज















