Friday, August 29, 2025

Related Posts

रंगदारी नहीं देने पर बेरहमी से अपराधियों ने की मुंशी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मधेपुरा : मधेपुरा में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के मुंशी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना मधेपुरा और भागलपुर की सीमा पर गरैया टोला से ढोलबज्जा जाने वाली सड़क पर हुई। मृतक की पहचान अरजपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 12 भटगामा गोठ बस्ती निवासी जयकिशोर यादव के बेटे वैभव कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वैभव पुल निर्माण का काम देख रहे थे, तभी हथियार और लाठी-डंडे से लैस आधा दर्जन से अधिक बदमाश वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

वैभव ने विरोध किया तो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी – परिजन

परिजनों का कहना है कि जब वैभव ने विरोध किया तो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें उन्हें कई गोलियां लगीं। परिजनों ने कहा कि वैभव ने हमलावरों का विरोध किया, जिसके बाद अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। वैभव के शरीर में कई गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल वैभव को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मरने से पहले वैभव ने चौसा पुलिस को दिए अपने बयान में वर्तमान मुखिया पति सुशील यादव, उनके बेटे, चार भाई और पर हमले का आरोप लगाया है।

यह भी देखें :

वैभव ने कहा- सुशील यादव उनसे 10 लाख की रंगदारी मांग रहे थे

वैभव ने बताया कि सुशील यादव उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि 30 जुलाई को सुशील यादव के बेटे आकाश यादव और उनके सहयोगियों ने उन पर पहले भी जानलेवा हमला किया था और धमकी दी थी। इस मामले में वैभव ने चौसा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वैभव की मां शोभा देवी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण के दौरान उनके बेटे के साथ पहले भी मारपीट हुई थी, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। उन्होंने दावा किया कि यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो उनके बेटे की जान बच सकती थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।इस घटना ने स्थानीय प्रशासन के कार्यशैली पर खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़े : डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को 20 साल की सजा

रमण कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe