सभी जिलों का पारा आज 40 के पार

रांची: रांची मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है कि राज्य के सभी जिलों में सोमवार को लू चलेगी. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.आज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री ते सेल्सियस के पार होगा. मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री ल सेसि या इससे अधिक हो सकता है.

22Scope News

 आज के दिन राज्य में कहीं-कहीं  बादल और गर्जन के साथ वज्रपात  की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार डा से हवा चल सकती है. राजधानी में भी 23 मई से कई स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश  का अनुमान है. इसके बाद तापमान थोड़ा कम हो सकता है. अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की उम्मीद है.

25 मई से राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. इधर, रविवार को डालटनगंज और जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेसि के करीब रहा. जबकि राजधानी का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि से पार रहा. राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब चार से सात डिग्री सेसि तक अधिक चल रहा है.

येलो अलर्ट जारी

गर्मी के प्रकोप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां डालटनगंज व जमशेदपुर का तापमान पहुंचा 45 डिग्री सेसि तक आज पहंच सकता है वहीं राजधानी कर तापतान 40 डिग्री सेसि से पार जा सकता है.

आज कहां कितना रहेगा तापमान अधिकतम का पूर्वानुमान

गढ़वा 45 प. सिंहभूम 43 पलामू 45 पू सिंहभूम 43 लातेहार 43 45 सरायकेला 43 चतरा लोहरदगा 42 गिरिडीह 43 बोकारो 43 गुमला 42 42 देवघर 42 सिमडेगा धनबाद 42 कोडरमा 44 जामताड़ा 42 हजारीबाग 43 दुमका 40 रामगढ़ रांची 42 गोड्डा 40 41 पाकुड़ 40 खूंटी 41 साहिबगंज 40

Share with family and friends: