रांची: इंडिया गठबंधन द्वारा अब तक सीटों का बंटवारा व प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गयी है. पूर्व में कहा गया था कि होली के पूर्व ही सीटों की घोषणा कर दी जायेगी. पर यह नहीं हो सका.
इस मामले में झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अभी तकनीकी रूप से इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा पूरी तरह नहीं हुआ है. 7,5,1,1 का फार्मूला कौन चला रहा है, यह पता नहीं है. ऐसा नहीं होता है. मिल कर बातें होती है.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि एक-एक सीट पर बात होनी चाहिए, सीटों का बंटवारा हो, पर केवल सीट नहीं, बल्कि जीत की गारंटी होनी चाहिए, इंडिया गठबंधन की बैठक में भी कह दिया गया था कि हमें सीट नहीं, जीत देखना चाहिए, श्री सुप्रियो भट्टाचार्य झामुमो कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए सवालों का जवाब दे रहे थे.
सीटों का बंटवारा व प्रत्याशियों पर गठबंधन में फैसला ग्राउंड रियलिटी को देख कर होनी चाहिए. इन भावनाओं से गठबंधन दलों को अवगत करा दिया गया है. लोहरदगा के मामले में सुप्रियो भट्टाचार्य कहा कि लोहरदगा में झामुमो के ज्यादा विधायक हैं. तीन हमारे हैं दो कांग्रेस के हैं. गुमला में सभी निर्वाचित प्रतिनिधि हमारे पास हैं. ग्राउंड रियलिटी यही है कि वहां झामुमो सहयोगी दलों से ज्यादा मजबूत है.