चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में एक पत्रकार समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार जब वे मॉर्निंग वॉक कर रहे थे उसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. उसके बाद चालक ने वाहन को लेकर फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. वहीं कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. सड़क हादसे में मरने वाले पत्रकार का नाम सुदाम प्रधान है वहीं दूसरा काशी साहू की मौत हुई है. आक्रोशित लोगों ने दोनों के शव को सड़क पर रखकर जामकर कर दिया. लोगों ने इस घटना की जांच की मांग की. लोगों का कहना है कि पुलिस घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जब्त करे और चालक को गिरफ्तार करे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और जाम को मुक्त कराया. इसके बाद दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: मदन सिंह