पर्यटकों की पहली पसंद है Uttar Pradesh, बोले CM Yogi – इस साल आए 62 करोड़ पर्यटक

सीएम योगी की फाइल फोटो

डिजीटल डेस्क : पर्यटकों की पहली पसंद है Uttar Pradesh, बोले CM Yogi – इस साल आए 62 करोड़ पर्यटक। पर्यटन पर इस समय उत्तर प्रदेश की CM Yogi आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार का खास फोकस है।

विशेषकर आध्यात्मिक पर्यटन को प्रमोट करने पर जोर है। मकसद है कि धार्मिक और आस्था के लिहाज से महत्ववाले स्थानों पर बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराए जाने पर श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़े। इससे पर्यटन को स्वाभाविक तौर पर बूस्टअप मिलेगा।

शुक्रवार को लखनऊ में अधिकारियों की बैठक लेते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि ‘इस दिशा में हाल के वर्षों में सतत प्रयासों का बेहतर परिणाम भी देखने को मिला है। अब अपना Uttar Pradesh देश में पर्यटकों की पहली पसंद बन चला है’

7 सालों में Uttar Pradesh में टूरिस्ट फुटफॉल अभूतपूर्व रूप से बढ़ा

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘पर्यटन बढ़ने पर स्थानीय स्तर पर रोजगार-सृजन की कई संभावनाएं बनती हैं और उससे जहां लोगों आसानी से रोजगार के बेहतर विकल्प मिलते हैं, वहीं रोजगार की तलाश में पलायन का क्रम भी थमता है।

विकसित भारत के लक्ष्य पर काम करने के क्रम में आत्मनिर्भर Uttar Pradesh को आर्थिक तौर पर भी उत्तर प्रदेश बनाने में पर्यटन काफी अहम साबित होने वाला है। इस पर लगातार गंभीरता से काम होता रहे।

प्रयागराज में लगने वाले कुंभ के मद्देनजर वहां भी सतत बेहतर सुविधाओं पर काम किया जा रहा है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर, मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी के विंध्याचल धाम के कॉरीडोर और अयोध्या में रामलला के भव्य रामंदिर के निर्माण से धार्मिक पर्यटन को बेहतर बूस्टअप मिला है।

टूरिस्ट फुटफॉल अभूतपूर्व रूप से बढ़ा है। वर्तमान वर्ष में अब तक 62 करोड़ से अधिक पर्यटकों का आगमन हो चुका है। यह टूरिस्ट फुटफॉल लोकल इकॉनमी को बढ़ावा देने वाला है’।

सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो
सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो

अगले वर्ष हो रहे प्रयागराज महाकुंभ से Uttar Pradesh की अर्थव्यवस्था को होगा अहम लाभ

अधिकारियों की बैठक लेते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने पर्यटन की बेहतरी से तमाम सेक्टरों को भी मिल रहे लाभों का विस्तार से जिक्र किया।

CM Yogi ने कहा कि- ‘इससे Uttar Pradesh के आम जन की तरक्की होगी। होटल – रेस्टोरेंट, ट्रान्सपोर्ट, संचार, रियल एस्टेट, प्रोफेशनल सर्विस व अन्य सेवाओं वाले तृतीयक खंड में Uttar Pradesh आज तेजी से तरक्की कर रहा है।

अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, काशी, प्रयागराज, नैमिषारण्य इसके महत्वपूर्ण केंद्र हैं। विगत 7 वर्षों में यहां व्यापक परिवर्तन हुआ है। टूरिस्ट फुटफॉल अभूतपूर्व रूप से बढ़ने का ही नतीजा है कि इस वर्ष अब तक 62 करोड़ से अधिक पर्यटकों का आगमन Uttar Pradesh में हो चुका है। यह टूरिस्ट फुटफॉल लोकल इकॉनमी को बढ़ावा देने वाला है।

अगले वर्ष प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन है। यह पूरे Uttar Pradesh की अर्थव्यवस्था में बड़ा असर डालने वाला होगा। नैमिषारण्य, विंध्यधाम जैसे केंद्रों को चिन्हित कर उनकी बेहतर ब्रांडिंग करनी चाहिए। बौद्ध सर्किट का संबंधित देशों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। पर्यटन स्थलों पर जनसुविधाएं और बेहतर की जाएं’।

Share with family and friends: