मांझी का अपमान नहीं सहेंगे, सड़कों पर उतरे हम पार्टी के नेता और कार्यकर्ता

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सदन में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को लेकर जिस अभ्रद भाषा का उपयोग किया था। उसके बाद से ही बिहार की सियासत गरम हो गई है। बीजेपी के नेता और खुद जीतनराम मांझी आज सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया।

जीतनराम मांझी पर दिए गए बयान के बाद पटना की सड़कों पर हम पार्टी के नेता और कार्यकर्ता  पटना की सड़कों पर उतकर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। नेता और कार्यकर्ता ने कहा कि नीतीश कुमार को किसी मानसिक विशेषज्ञ से अपने दिमाग का इलाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश को मुख्यमंत्री बीजेपी वाले ही बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि ये बात सब कोई जानता है कि नीतीश कुमार के विधायक बनने से पहले जीतनराम मांझी विधायक थे। हम पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब जीतनराम माझी और संतोष सुमन की जान पर खतरा है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से अनुरोध करेंगे कि जीतनराम मांझी और संतोष सुमन का सुरक्षा बढ़ायी जाए।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: