Monday, September 8, 2025

Related Posts

Bokaro : प्रशासन में मचा हड़कंप जब मिला एक साथ नशीले पदार्थों का जकीरा फिर…

Bokaro : बोकारो के चास में बाईपास क्षेत्र से भारी मात्रा में कोरेक्स कफ सिरप की अवैध बिक्री की सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया। चास एसडीएम प्रांजल डंडा द्वारा की गई जांच के दौरान पाया गया कि विक्रेता की दुकान बंद थी, लेकिन आसपास इस दवा की शीशियाँ बिखरी हुई थीं।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : सीआईएसएफ की छापेमारी से तस्करों में मचा हड़कंप, भारी मात्रा में… 

Bokaro : बिखरा नशीला बोतल का जखीरा
Bokaro : बिखरा नशीला बोतल का जखीरा

Bokaro : कोरेक्स दवा का नशे के रूप में किया जाता है उपयोग

कोरेक्स जैसी दवाओं का उपयोग नशे के रूप में किया जा रहा है, जिससे यह मामला एक संगठित गिरोह की संलिप्तता की ओर संकेत करता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शराब की बिक्री पर रोक के बाद नशेड़ी अन्य विकल्पों की ओर रुख कर सकते हैं, जिसमें कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित दवाएँ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Gumla Accident : खौफनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दर्दनाक मौत… 

प्रशासन इस पर कड़ी नजर रखे हुए है। मेडिकल स्टोर्स को निर्देश दिया गया है कि वे डॉक्टर के लिखे हुए पर्चे पर ही इस दवा की बिक्री करें। इसके साथ ही, सभी दवा विक्रेताओं को रजिस्टर बनाए रखने और समय-समय पर मेडिकल स्टोर्स की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : अमन साहू गैंग के तीन गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे, देशी कट्टा और… 

हालांकि, कोरेक्स कफ सिरप एक सामान्य दवा है, लेकिन इसका दुरुपयोग समाज के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। नशे की बढ़ती प्रवृत्ति युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रही है। प्रशासन और समाज को मिलकर इस समस्या का समाधान निकालना होगा, ताकि अवैध नशे के प्रसार को रोका जा सके और युवाओं को सुरक्षित भविष्य दिया जा सके।

बोकारो से चुमन की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe