Giridih से एक साथ 8 अपराधी गिरफ्तार, ऑटो चालक से….

Giridih से एक साथ 8 अपराधी गिरफ्तार, ऑटो चालक से....

Giridih : गिरिडीह के तिसरी पुलिस ने सवारी बनकर ऑटो चालक से लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को 48 घंटे के अंदर पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूट के रुपये, फोन और ऑटो को भी बरामद कर लिया है। बुधवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने तिसरी थाना में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है।

Giridih : ऑटो चालक ने पुलिस से दर्ज कराई थी शिकायत

उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को रात्रि में डोरंडा घंघरीकुरा चौक मुख्य सडक से पीछा कर चार अज्ञात अपराधियों ने जो कोडरमा रेलवे स्टेशन से पर सवारी बनकर रिजर्व कर कोडरमा रेलवे स्टेशन से चले थे। इसके बाद उन्होंने घंघरीकुरा घाटी पहुंचकर ऑटो चालक से ऑटो, 4500 रुपये नगद, चालक का मोबाइल फोन लेकर और मारपीट करते हुए फरार हो गए थे। जिसके बाद ऑटो चालक रोहन महतो ने तिसरी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी कर श्रवण कुमार साकिन पचमोह, प्रिंस कुमार साकिन कलीडीह, अंकित कुमार साकिन पचमोह, नीतीश राजवशी साकिन मरचोई, अमित कुमार साकिन झांझीडीह सभी थाना सतगावां जिला कोडरमा, करन कुमार साकिन पंडरिया, जितेन्द्र यादव उर्फ जीतू यादव साकिन माल्डा और अरविन्द तिवारी तीनों थाना गावां निवासी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट—

Share with family and friends: