Dhanbad : धनबाद के बाघमारा में उस समय जोरदार हंगामा होने लगा जब थाने के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इस बीच पुलिस और ग्रामीणों में तू-तू मैं-मैं भी हुई। ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। पूरा मामला राजगंज थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : JMM केंद्रीय समिति की आज अहम बैठक, चुनाव को लेकर होगी चर्चा…
Dhanbad : कब्र के साथ छेड़छाड़ का है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक कब्रिस्तान में बीती रात एक मृतिका के कब्र के साथ छेड़छाड़ किए जाने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण हुए उग्र हो गए थे। सैकड़ो की संख्या में राजगंज थाना का घेराव कर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पाकर बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें-Ranchi : बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की आज अहम बैठक, शिवराज सिंह और हिमांता होंगे शामिल…
जोरदार हंगामा के बाद पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। मामले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने आश्वास्त किया कि मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।
बाघमारा से सुरजदेव मांझी की रिपोर्ट—
















