युवक की चाकू गोदकर हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा

युवक की चाकू गोदकर हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के रीगा में युवक की चाकू गोद कर हत्या मामले का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया। इसकी जानकारी सदर डीएसपी रामकृष्ण ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि युवक की हुई हत्या मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर निकेश राम को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है। बता दें कि शुक्रवार को युवक की बेरहमी से चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी और शव को सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया था। जिसके बाद मृतक युवक की मां द्वारा केस दर्ज कराया गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े : पर्चा चिपका कर मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

यह भी देखें :

अमित कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: