गोरखपुर। CM Yogi : होली ने भी अब सनातन विरोधियों को दे दिया जवाब। यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार की शाम को गोरखपुर में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए एवं कार्यक्रम में शामिल हुए बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित भी किया।
Highlights
CM Yogi ने कहा कि – ‘…महाकुंभ के बाद अब होली ने सनातन धर्म के विरोधियों को जवाब दे दिया है। पूरे प्रदेश में शांति तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का आयोजन संपन्न हुआ है।
…हजारों वर्षों की विरासत में मिली पर्व और त्योहारों की परंपरा को हमें संभाल कर रखना होगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने पर्व और त्योहारों को किसी रूढ़िवाद का शिकार नहीं बनने दें।
…जब तक ऋषि परंपरा की इस विरासत को इसी आस्था और श्रद्धा भाव के साथ आगे बढ़ाएंगे, तब तक दुनिया की कोई ताकत हमारा बाल बांका नहीं कर सकती।’
‘सनातन पर सवाल करने वालों को जवाब है होली…’
बीते शुक्रवार की शाम गोरक्षपीठ के गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में उमड़े लोगों पर CM Yogi आदित्यनाथ ने जमकर फूलों की बौछार की।
फिर अपने संबोधन में CM Yogi ने कहा कि – ‘…जो लोग सनातन धर्म की परंपराओं पर और सनातन धर्म पर सवाल उठाते थे, उन लोगों को जवाब है होली।

…जो लोग सनातन को बदनाम करते हैं और हमेशा दुष्प्रचार करते हैं कि सनातन धर्म जाति के नाम पर, मत और संप्रदाय के नाम पर, क्षेत्र और भाषा के नाम पर, अगड़ी-पिछड़ी के नाम पर, छुआछूत और अस्पृश्यता के नाम पर बंटा है, इन दुष्प्रचारों का जवाब महाकुंभ के बाद आज होली ने भी दे दिया है।
…पूरे प्रदेश में लोग आनंद के साथ होली खेलते रहे। प्रयागराज महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान करने आए। इसके साथ ही दुनिया में ऐसा कोई सनातन धर्मावलंबी नहीं होगा जिसके घर महाकुंभ का गंगाजल न पहुंचा हो।
…देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की यात्रा पर गए थे और मॉरीशस के राष्ट्राध्यक्ष को PM Modi ने गंगाजल भेंट किया।’

‘बंटवारा सनातनियों में नहीं बल्कि बदनाम करने वालों में…’
CM Yogi आदित्यनाथ ने इसी क्रम में आगे कहा कि – ‘…होली पर एक साथ हर भारतवासी, हर सनातन धर्मावलंबी गले मिल रहा था, रंग और गुलाल लगा रहा था, उत्साह-उमंग के साथ भारत की सनातन परंपरा को मजबूती प्रदान कर रहा था।
…यही तो हमारी सबसे बड़ी ताकत है। महाकुंभ के बाद होली के पर्व ने अपनी परंपरा और संस्कृति के प्रति श्रद्धा और आस्था का भाव प्रदर्शित कर यही संदेश दिया है कि सनातन लोगों के बीच कोई बंटवारा नहीं है। …बंटवारा तो सनातन धर्म को बदनाम करने वालों की बुद्धि में है। ऐसे लोगों की बुद्धि दूषित है।
…देश ने लंबे समय तक गुलामी झेली है। और आक्रांताओं ने होली, दीपावली जैसे पर्व-त्योहार और महाकुंभ जैसे आयोजनों को बाधित करने का प्रयास किया लेकिन सनातनियों की अधिक आस्था के चलते वे कभी सफल नहीं हो पाए।’

होली मिलन में बोले CM Yogi – ‘जीवन पद्धति है सनातन…’
बीते शुक्रवार शाम गोरखनाथ मंदिर में होली मिलन कार्यक्रम में उमड़े लोगों को CM Yogi आदित्यनाथ ने सभी को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में महाकुंभ और अब होली के आयोजन का जिक्र करते हुए CM Yogi ने कहा कि – ‘…महाकुंभ के बाद अब होली के त्योहार ने सनातन धर्म के विरोधियों को जवाब दे दिया है। सनातन धर्म को जीवन पद्धति कहा जाता है। इसमें अगर कभी कोई विकृति आ गई हो तो उसमें सुधार का मार्ग हमारे पर्व-त्योहार स्वयं ही आगे बढ़ा देते हैं।
…दुनिया देख रही थी जब 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच, 45 दिनों के प्रयागराज महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का पावन त्रिवेणी में डुबकी लगाना दुनिया के लिए कौतुक और आश्चर्य का विषय था।
…दुनिया के लिए यह चमत्कार था लेकिन सनातन धर्मावलंबियों के लिए वह सामान्य जीवन पद्धति का हिस्सा था। क्योंकि कुंभ की परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही है। यह भारत की ज्ञान की परंपरा और ऋषि परंपरा है।’