सिवान : सिवान जिले के बढ़हरिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां जमुनागढ़ देवी मंदिर परिसर स्थित तालाब से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सुबह तालाब में शव को पानी पर तैरते देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बढ़हरिया थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाला और जांच शुरू की।
युवती ने जींस और शर्ट पहन रखी थी – पुलिस
पुलिस के अनुसार, युवती ने जींस और शर्ट पहन रखी थी। उसके गले में एक चेन और हाथ में काला धागा और कड़ा था। शव के पास से पुलिस ने जेब से 500 और 100 रुपए के नोट भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या या आत्महत्या का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। शव को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और उन्होंने तुरंत थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा को सूचित किया।
यह भी देखें :
घटनास्थल पर पहुंचे SHO और CO, जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा और सीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब शव की शिनाख्त में जुट गई है और आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना ने इलाके में कई सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस हर पहलू की पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े : छठ पूजा में उतरना था मन्नत, ननिहाल में आया किशोर का तलाब में डूबने से मौत…
कुमार रवि की रिपोर्ट
Highlights