Bokaro ED Raid : तेतुलिया मौजा की 103 एकड़ जमीन से जुड़े बहुचर्चित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज हो गई है। जांच के दूसरे दिन आज ईडी की टीम ने बोकारो उपायुक्त कार्यालय में एक बार फिर दबिश दी। जानकारी के अनुसार, फिलहाल उपायुक्त अवकाश पर हैं, ईडी की टीम ने उपायुक्त कार्यालय स्थित अपर समाहर्ता (Additional Collector) के कक्ष में दस्तक दी और संबंधित कागजातों की छानबीन शुरू की।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : पहलगाम हमले पर बोले मंत्री इरफान, अगर पीएम आतंकियों से बदला नहीं ले सकते तो कांग्रेस है तैयार…

ये भी पढ़ें- Bokaro : तालाब से व्यक्ति का तैरता हुआ शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस…
Bokaro ED Raid : जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है मामला
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला करोड़ों रुपये मूल्य की सरकारी जमीन के अवैध तरीके से निजी हाथों में हस्तांतरण से जुड़ा है। ईडी को संदेह है कि इस घोटाले में सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर जमीन की खरीद-बिक्री को वैध दिखाने की कोशिश की गई है। ईडी की कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें- Giridih : शादी के दिन दूल्हा हुआ गायब! जंगल में पेड़ से झूलती मिला शव, जांच में जुटी पुलिस…
ये भी पढ़ें- Bokaro : पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को बोला थैंक यू, युवक गिरफ्तार…
ईडी ने सर्वे के दौरान इडी कार्यालय से जमीन के मामले में भेजे गये पत्रों को जब्त किया। भूमि घोटाले की जांच के दौरान ईडी ने कल बोकारो के डीएफ़ओ, सीओ और पुरूलिया के सब रजिस्ट्रार के कार्यालय में सर्वे कर ज़मीन से जुड़े आवश्यक दस्तावेज जब्त किये थे। बोकारो भूमि घोटाले के सिलसिले में उपायुक्त कार्यालय से किये गये पत्राचार किये गये हैं।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–