Bokaro : बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दुगदा थाना क्षेत्र में संचालित विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने पेशेवर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से कुल आठ चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियां दामोदर नदी में विसर्जित, सीएम हेमंत सोरेन ने नम आंखो से दी अंतिम विदाई
शनिवार को दुगदा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोकारो के पुलिस कप्तान ने बताया कि यह कार्रवाई बेरमो अनुमंडल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत की गई। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिस पर जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया।
ये भी पढ़ें- Breaking : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने दिशोम गुरुजी को दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन से की मुलाकात
Bokaro : कुल आठ मोटरसाइकिलें बरामद
पूछताछ में युवकों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कुल आठ मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पूछताछ के बाद गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके तार किन-किन जिलों से जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Ramgarh : गुरुजी शिबू सोरेन से मेरा पुराना और गहरा रिश्ता रहा है-नेमरा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
पुलिस कप्तान ने बताया कि नाबालिगों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी, जबकि अन्य आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी जरुर पढ़ें-+++++
Surya Hansda Encounter : विधायक जयराम महतो ने परिजनों से की मुलाकात, CBI जांच की उठाई मांग
Bokaro : घर बना अखाड़ा! देवरानी-जेठानी भिड़ी, मौके पर पहुंच गई पुलिस फिर…
Breaking : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Saraikela : मैदान से पुलिस सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से मची हड़कंप, मालखाना का चार्ज देने आए थे…
Hazaribagh : रात के अंधेरे में पेट्रोल पंप मैनेजर पर फायरिंग, लाखों के लूट की आशंका
Highlights