कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कटिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बरारी विधानसभा के समेली प्रखंड के कार्यालय परिसर में साहित्य रत्न स्व. अनूप लाल मंडल के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बताते चलें कि साहित्यकार स्वर्गीय अनूप लाल मंडल के मूर्ति स्थापित करने के लिए इस इलाके के लोगों ने सरकार तक कई बार अपनी बातें पहुंचायी है। इलाके के लोगों के लिए यह बेहद पुरानी मांग थी जो अब पूरा हो रहा है।
मुख्यमंत्री के साथ जीविका दीदियों व पेंशन के लाभार्थियों के साथ होगी संवाद
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जीविका दीदियों, पेंशन के लाभार्थियों के साथ-साथ धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय नरहिया, समेली में कार्यकर्ताओं से भी संवाद कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के दौरा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं का उद्घोषणा किया था। रिमोट के माध्यम से उन योजनाओं का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में भी काफी उत्साह है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने दरभंगा में कुल 97 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास, लाभुकों से किया संवाद
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights