पूर्णिया : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में बिहार में बंपर वोटिंग हुई है। बिहार के इतिहास में पहली बार 64.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। अब पहले चरण की वोटिंग के बाद दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, महागठबंधन से सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई नेता आज बिहार में जनसभाएं की।

पूर्णिया में अमित शाह का भव्य रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज तीन बड़ी जनसभा करने के बाद बिहार के पूर्णिया जिले में भव्य रोड शो किया। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद रहे। शाह के स्वागत में लोग छतों से फूल बरसा रहे थे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के झंडों से पूरा शहर पट गया। अमित शाह के रोड शो में सड़कों पर भारी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

शाह का 160 से ज्यादा सीट जीतने का दावा
पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री के रोड शो में जिस तरह से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है, उस पर उन्होंने कहा कि रोड शो में उमड़ी भीड़ इस बात का संकेत है कि पूर्वांचल में इस बार महागठबंधन का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। गृह मंत्री ने पहले चरण के चुनाव को लेकर कहा कि हम 160 सीट से ज्यादा के साथ इस बार का चुनाव जीतेंगे, यानी दो तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ जीतेंगे।
यह भी देखें :
बढ़े हुए मतदान प्रतिशत पर क्या बोले शाह
अबकी बाहर बिहार में रिकॉर्ड मतदान हुआ है, जिसके लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा हां, लोगों ने खुलकर मतदान किया है। मैं मानता हूं कि इस बार लोग बिल्कुल भी मौका नहीं छोड़ना चाहते कि महागठबंधन का प्रत्याशी जीते। महिलाओं के वोटिंग आंकड़ों पर उन्होंने कहा कि अबकी बार सिर्फ महिलाओं ने ही नहीं बल्कि सभी ने अच्छा मतदान किया है।

Highlights




































