Ranchi– मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है.
अपने ट्विटर एकाउंट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि “भगवान बिरसा की पावन धरती पर
उनका हार्दिक स्वागत है” मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस ट्विट के साथ ही इस बात के कयास लगाये
जाने लगे हैं कि एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को झामुमो का समर्थन मिल सकता है. सिर्फ इसकी औपचारिकता बाकी है.
यहां यह बता दें कि आज द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राजधानी रांची आ रही हैं.
वह यहां होटल बीएनआर चाणक्य में एनडीए खेमे से सांसद और विधायकों के
साथ एक बैठक में शामिल होंगी. संभावना यह भी जतायी जा रही है कि झामुमो
सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ उनकी मुलाकात हो सकती है.
इस बैठक में वह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से अपनी उम्मीवारी के
लिए समर्थन की मांग कर सकती है.
यहां यह भी बतला दें कि झामुमो ने इस मुद्दे पर शिबू सोरेन को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है.
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस ट्विट से भी इन खबरों को बल मिला है.
झामुमो का समर्थन की बात इसलिए भी उठ रही है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
का दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद ही इन अटकलबाजियों का दौर जारी है.
Ranchi- दिशोम गुरु शिबू सोरेन का एलान, द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी झामुमो