जेआरडी टाटा के बर्थ एनिवर्सरी पर एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन

रिपोर्टः लाला जबीन/ न्यूज 22स्कोप

जमशेदपुरः भारत रत्न जेआरडी टाटा के बर्थ एनिवर्सरी पर बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया. जहां सुबह से बच्चे और परिजन एयरो मॉडलिंग शो देखने पहुंचे और मॉडल प्लेन को उड़ते देखकर बहुत खुश भी हुए. उनके चेहरे पर जहाजों को सामने से देखने की खुशी साफ झलक रही थी. वहीं, बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे और प्लेन के साथ खूब सेल्फी भी ली. वहीं रिमोट से उड़ने वाले प्लेन को देखकर बच्चे बड़े रोमांचित नजर आए. साथ ही इस प्रदर्शनी को देख बच्चे काफी खुश दिखे.

एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन – बच्चों को प्लेन के बारे में विशेषज्ञों ने दी जानकारी 

एयरो मॉडलिंग शो में विभिन्न स्कूल से आए बच्चों को प्लेन के बारे में विशेषज्ञों ने जानकारी दी और बच्चों को प्लेन के बारे में विस्तार से बताया गया. प्लेन में कौन सा मोटर लगता है, कितनी हाइट तक प्लेन जा सकता है, कौन-कौन से प्लेन है सहित कई जानकारी टाटा स्टील के अधिकारियों द्वार बच्चों को दिया जाता है. जिसके बाद बच्चों के लिए कंपटीशन भी आयोजित किया जाता है. जो बच्चे इस कंपटीशन में अव्वल आते हैं. उन बच्चों को प्लेन में फ्लाइंग भी कराया जाता हैं.

Share with family and friends: