अग्निपथ योजना: यात्रीगण सावधान, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट

पटना : अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हिंसक हो गया है.

योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को ट्रेन के कई डिब्बे को आग के हवाले कर दिया.

बिहार में उपद्रवियों ने कई ट्रेनों को फूंक दिया. इसके चलते रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

पूर्व मध्य रेल ने धरना प्रदर्शन के कारण शुक्रवार को खुलने और पहुंचने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया.

वहीं रेलवे ने लगभग 164 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

विरोध प्रदर्शन के बीच रेलवे ने कहा है कि 11 अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

वहीं, विरोध की वजह से 72 अन्य ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

पांच मेल और एक्सप्रेस व 29 से अधिक यात्री ट्रेनें रद्द की गई हैं.

22Scope News

नुकसान का आकलन करना मुश्किल- अधिकारी

रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि अभी नुकसान का आकलन करना मुश्किल होगा.

ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की तीन रनिंग ट्रेनों कोच को नुकसान पहुंचा गया है.

बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में शुक्रवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी.

कई एसी कोच को आग के हवाले कर दिया गया.

22Scope News

रेल मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से की अपील

इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर प्रदर्शनकारियों से हिंस प्रदर्शन करने की अपील की है. रेल मंत्री ने कहा कि मेरा सभी से निवेदन हे कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है. आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें. रेलवे की संपत्ति आपके सेवा के लिए है, इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाएं.

22Scope News

हाई अलर्ट पर बिहार

बता दें कि बिहार के कई जिलों में तीसरे दिन भी उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया है. कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गई जिससे कई ट्रेन की बोगियां जलकर खाक हो गई. इस घटना से रेलवे को अरबों रुपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं पूरे बिहार को हाई अलर्ट कर दिया गया है. बिहार सरकार ने पुलिस को हुड़दंगियों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बिहार के बक्सर, आरा, बिहियां, समस्तीपुर, अरवल, लखीसराय, खगड़िया में ट्रेनें रोकी गई.

ट्रेन में लगाई आग

लखीसराय में उग्र भीड़ ने दो ट्रेनों में आग लगा दी. आग इतना भयावह था कि देखते ही देखते पूरी ट्रेन में आग लग गई. आग के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मौके पर रेल पुलिस ने दमकल कर्मियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक ट्रेन पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

कौन सी ट्रेनें कहां रुकी?

सोनपुर मंडल के बछवारा हाजीपुर रेल रूट के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:00 बजे से 12424 गुवाहाटी राजधानी, 15652 लोहित एक्सप्रेस ट्रेन रुकी हुई है. इसी रेल मंडल के बरौनी कटिहार रेल रूट के मानसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:20 से 28181 टाटा नगर-कटिहार एक्सप्रेस एक्सप्रेस रुकी हुई है.

दानापुर डिवीजन के डुमराव स्टेशन पर सुबह 5:15 बजे से 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस 13005 अमृतसर मेल 13249 पटना भभुआ इंटरसिटी 12487 जोगबनी एक्सप्रेस 03162 तेभागा एक्सप्रेस,12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12340 कोलफील्ड एक्सप्रेस, 13258 आनंद विहार- दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन रुकी हुई है. साथ ही गहमर रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति ट्रेन को रोका गया है.वही कुलड़िया रेलवे स्टेशन पर 6:45 बजे से जीरो 3671 एक्सप्रेस को रोका गया है.

दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीडीयू- मानपुर रेलखंड के जाखिम स्टेशन पर 13554 वाराणसी आसनसोल मेमो, 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 12260 दूरंतो एक्सप्रेस,12988 अजमेर सियालह एक्सप्रेस,13009 दून एक्सप्रेस, 12307 जोधपुर एक्सप्रेस, 12321मुंबई मेल, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, पर रोका गया है.

रिपोर्ट: शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *