पटना: राजधानी पटना के सूचना भवन में स्थित सूचना एवं जान संपर्क विभाग के सहयोग से कृषि विभाग ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता को कृषि मंत्री Mangal Pandey ने संबोधित किया और राज्य में कृषि के क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस वर्ष राज्य में सरकार के द्वारा धान, मक्का, अरहर, मूंग, बाजरा, ज्वार, मड़ुआ के निर्धारित लक्ष्य के बहुत करीब फसल उत्पादन किया जा रहा है।
इसके साथ ही राज्य में संकर और अन्य बीज के उत्पादन के लिए नीति तैयार की जा रही है। आगामी रबी फसल के मौसम में बीज उत्पादक किसान और कंपनी के साथ मिल कर राज्य में संकर बीज उत्पादन करने की नीति पर काम किया जा रहा है। इसके लिए किसानों और कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कैपिटल सब्सिडी का भी प्रावधान किया है। इससे राज्य में बीज की कीमतें कम हो जाएँगी।
दलहन एवं तेलहन विकास
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में दलहन और तेलहन के विकास के लिए योजना राज्य के कई जिलों में क्रियान्वित किया जा रहा है। उस योजना के अंतर्गत फसल प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत 3600 रूपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान देय है एवं अनुदानित दर पर अरहर बीज वितरण कार्यक्रम हेतु लागत मूल्य का 80 प्रतिशत अनुदान देय होगा। दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए मसूर फसल के लिए किसानों को प्रति एकड़ /प्रति प्रत्यक्षण 3600 रूपये के साथ ही 2000 रूपये प्रति एकड़ अनुदान सहायता दी जाएगी। राज्य में अन्य दलहन और तिलहन के फसल के लिए भी अनुदान की नीति बनाई गई है।
डीजल अनुदान
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि खरीफ फसल के दौरान अनियमितत मानसून और अल्पवृष्टि के मद्देनजर सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसानों को फसल की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान देने का प्रावधान है। सिंचाई के लिए किसानों को डीजल के मूल्यों पर 75 रूपये प्रति लीटर अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन करना होगा।
कोल्ड स्टोरेज को बढ़ावा
राज्य में अब तक 202 कोल्ड स्टोरेज कार्यरत हैं जबकि 12 जिलों में किसानों को कोल्ड स्टोरेज प्राप्त नहीं है। इन जिलों में कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए सरकार तीन वर्षों के लिए योजना स्वीकृत की है। इस योजना के तहत टाइप 1 और टाइप 2 कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए राज्य सरकार 50 प्रतिशत तक सहायतानुदान देगी। साथ ही मौजूदा कार्यरत कोल्ड स्टोरेज में 50 कोल्ड स्टोरेज को सरकार सौर ऊर्जा पर संचालित करेगी ताकि विद्युत् ऊर्जा का कम उपयोग हो सके।
क्लस्टर में बागवानी
चतुर्थ कृषि रोम के तहत ‘गांव की बागवानी, हमारे गौरव की कहानी’ के तहत क्लस्टर बागवानी की योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत अमरुद, आंवला, निम्बू, बेल, पपीता, गेंदा फूल, लेमन ग्रास, ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेर्री के अलग अलग 25 एकड़ का क्लस्टर विकसित किया जायेगा।
आधुनिक कृषि यंत्रों को बढ़ावा
कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भी अनुदान दे रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BJP कोटे के मंत्रियों ने सुनी लोगों की फरियाद, बांग्लादेश मामले में…
Mangal Pandey Mangal Pandey Mangal Pandey Mangal Pandey
Mangal Pandey