कोकर के हैदर अली रोड के नाम बदलने पर मुस्लिम समाज में आक्रोश

रांची : कोकर हैदर अली रोड के नाम बदलने के मुद्दे पर सेक्यूलरिज्म के मुखौटे ओढ़े मौनव्रत धारण किये सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद एवं उपमहापौर ने हैदर अली रोड का नाम बदल कर बजरंग नगर नाम किया था. पता चला कि नामकरण की प्रक्रिया रांची नगर निगम बोर्ड से पारित हुआ है. किंतु पार्षदों ने नगर आयुक्त से मिलकर नामकरण के बारे में विस्तार से बताया कि नाम बदलने का प्रस्ताव बोर्ड में आया ही नहीं तो पारित कैसे हो गया.

उन्होंने कहा कि इस बात से मैं भी अनभिज्ञ हूं. सभी पार्षदों ने नगर आयुक्त को इस विषय की जांच एवं कार्रवाई हेतु एक ज्ञापन भी दिया, लेकिन नगर आयुक्त का इस संदर्भ में अभी तक कोई ठोस एवं उचित कदम नहीं उठाना इस बात की ओर इशारा करता है कि नगर आयुक्त भी इस अनुचित नामकरण में संलग्न हैं. सदियों से चली आ रही गंगा जमुना तहजीब को अपने कदमों से कुचलने का असफल प्रयास कर रहे हैं, जो काफी निंदनीय है. झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी इस अनुचित कदम का घोर निंदा करता है.

इस पुतला दहन कार्यक्रम में झारखण्ड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के संरक्षक पूर्व पार्षद मो. सलाउद्दीन उर्फ संजू, मुजीब कुरैशी, आजम अहमद, कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्व पार्षद मो. असलम, कार्यवाहक सचिव नईम अख्तर, कोषाध्यक्ष डॉ. तारिक हुसैन, मीडिया प्रभारी नदीम इक़बाल, अफरोज आलम, नसीम गद्दी (पार्षद 45) मोख्तार अहमद, गुलाम जावेद, वारिस कुरैशी, मोहम्मद शकील, जावेद अख्तर, आरिफ खान, इरफान आलम, आरजू आलम, फ़ैयाज़ अफरोज खान, सज्जाद कुरैशी, इमरान रजा, लतीफ आलम, सरवर खान, मोहम्मद फहीम, शकील राही, मोहम्मद एहसान, अलाउद्दीन अंसारी, अनवर अंसारी, अफजल खान, शफीकुर रहमान, अब्दुल बारीक आदि सैकड़ों सदस्य शामिल थे.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 11 =