सहायक पुलिस कर्मियों के आन्दोलन को मिला बीजेपी का साथ

रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है. आज बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में सहायक पुलिस कर्मियों से मिलने पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जयसवाल, विधायक समरी लाल और विधायक भानू प्रताप साही मौजूद थे.

प्रदेश अध्यक्ष  दीपक प्रकाश ने कहा कि इनकी मांगे जायज हैं, ये सभी झारखंड के मूलवासी, और आदिवासी हैं, साथ ही ये सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आते हैं. ऐसे में नियुक्ति नियमावली के तहत सरकार को इनकी मांगो को पूरा करना चाहिए, लेकिन सरकार संवेदनहीन हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी का हर  कार्यकर्ता इनके आंदोलन के साथ है और सबसे बड़ी बात ये है कि इनका आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

सहायक पुलिसकर्मियों ने कहा कि विपक्ष की भूमिका बीजेपी अदा कर रही है, बीजेपी के नेता हमारे बीच आए हैं जिससे हमलोगों का मनोबल भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हम सभी तब तक डटे रहेंगे जबतक हमारी मांगे पूरी न हो जाये.

रिपोर्ट : मदन सिंह

आन्दोलन के दरम्यान जान गंवाने वाले पारा शिक्षक कंचन दास को दी गई श्रद्धाजंलि

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 18 =