गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सीएम समेत 8 विधायक बीजेपी में शामिल

पणजी : गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के 11 विधायकों में से आठ एमएलए बीजेपी में शामिल हुए.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो

समेत कांग्रेस के आठ विधायकों को सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल कराया गया.

नेता प्रतिपक्ष सहित ये एमएलए हुए शामिल

बीजेपी में जो कांग्रेस के विधायक शामिल हुए हैं वो हैं- दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलिलाह लोबो,

राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सेक्विएरा और रूडोल्फ फर्नांडिस.

इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस के छोड़ो यात्रा की शुरुआत हो चुकी है.

कांग्रेस के बीजेपी पर हमला

दूसरी तरफ विधायकों के छोड़कर जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नहीं पता कि लोभ में या डर से बीजेपी गए हैं.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से बीजेपी की जमीन खिसक गई है.

उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने बीजेपी के खिलाफ वोट मांगा वो किस मुंह से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं?

कांग्रेस को बड़ा झटका: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा

दरअसल, गोवा में 40 विधानसभा सीटें है और इस साल फरवरी महीने में चुनाव हुए थे.

राज्य में बीजेपी गठबंधन के पास 25 विधायक हैं तो वहीं कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं.

इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने यह दावा करते हुए कहा था कि कांग्रेस के आठ विधायक उनकी पार्टी में शामिल होंगे.

कांग्रेस को बड़ा झटका: वफादार रहने की खाई थी कसम

गौरतलब है कि फरवरी के महीने में गोवा कांग्रेस ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन के सभी 40 उम्मीदवार एकजुट और वफादार रहने के लिए #PledgeOfLoyalty लेते हैं. ये गोवा की पहचान को बेचने वाली किसी भी गतिविधि में कभी भी समर्थन या भाग लेने की प्रतिज्ञा नहीं करते हैं.

भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस को झटका

वहीं, ये खबर उस वक्त आयी है जब कांग्रेस देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में 150 दिन की 3750 किलोमीटर की यात्रा निकाली जा रही है. ये यात्रा देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. आज भारत जोड़ो यात्रा का 8वां दिन है.

Share with family and friends: