5 अक्टूबर को BJP मनाएगी कैलाशपति मिश्रा की 100वीं जयंती, मौजूद रहेंगे नड्डा

पटना : पार्टी के कर्मधार जनसंघ के समय से पार्टी को आगे बढाने वाले कैलाशपति मिश्रा की पांच अक्टूबर यानी गुरुवार को 100वीं जयंती है। इस कार्यक्रम को लेकर बिहार भाजपा बड़ा कार्यक्रम करने वाली है। भाजपा प्रदेश कार्यालाय में पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी दी।

इस विशेष मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं। पटना के बापू सभागार में बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। जिसमें बिहार के सभी संगठन के नेता शामिल होंगे। स्वर्गीय कैलाशपति मिश्रा ने भाजपा के लिए क्या किया पूरी जानकारी दी। इस मौके पर सांसद के साथ-साथ भाजपा के विधायक नंद किशोर यादव, पूर्व मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण सिन्हा और विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी दी।

सांसद का ही हस्ताक्षर या अंगूठा नहीं लिया तो आंकड़ा कहा से दिया – रविशंकर प्रसाद

बिहार सरकार के जातीय जनगणना पर पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने डेटा निकालकर मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जब सांसद का ही हस्ताक्षर या अंगूठा नहीं लिया तो आंकड़ा कहा से दिया गया। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर हमारी सरकार ने समर्थन दिया था। आखिर कैसा सर्वे कराया नीतिश कुमार ने जिसकी बहुत शिकायत आ रही है। अतिपिछड़ों की ठीक से गणना नहीं हुई। आंकड़ा कैसे जुटाया गया सवाल तो पूछेंगे। लालू यादव और नीतीश कुमार की विरोधी जातियों को कम किया गया।

रविशंकर ने कहा कि पटना का मैं सांसद हु मुझसे कोई नहीं कुछ नही पूछा। पटना के लोकसभा सांसद का हस्ताक्षर नहीं लेते हैं तो बाकि लोगों का कैसे किया होगा। मेरी जात की संख्या बताई गई तो हमलोग हंसते हैं। उन्होंने कहा कि बेतिया, मोतिहारी और भागलपुर की ईमानदारी से गणना की जाए। क्योंकि संख्या को कम करने और विलोपित करने की कोशिश की गई है। कितने परिवार से गणना की गई और कितने परिवार के मुखिया से हस्ताक्षर लिया गया यह बताया जाए। फर्जीवाड़े गणना के बारे में सरकार को जबाव देना चाहिए।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

Share with family and friends: