Bokaro : आज गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पूरे उत्साह से आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ, कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जारुहार के स्वागत भाषण से हुआ.
Bokaro : प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण ने इस सामुहिक योगाभ्यास में लिया हिस्सा

डा. ए. पी. बर्णवाल ने योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया तथा उनके लाभ बताये. प्रो. अपूर्वा सिन्हा और प्रो. मुकेश कुमार ने योगासनों का प्रदर्शन किया. प्रो. रश्मि ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन किया. छात्र-छात्राओं व प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण ने इस सामुहिक योगाभ्यास में हिस्सा लिया.
इस वर्ष का थीम ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ है और पृथ्वी कै स्वास्थ्य हेतू आज कालेज में वृक्षारोपण भी आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार के फलों एवं फूलों के पौधे रोपे गये. इन आयोजनों का संयोजन कालेज की एन. एस. एस. शाखा द्वारा किया गया. संस्थान के माननीय अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई व शुभकामनायें दी.
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
Highlights