Bokaro : बोकारो के रिहायशी इलाका कहे जाने वाले सेक्टर 1 सी उस समय रणक्षेत्र में तबदील हो गया जब कुछ उपद्रवी तत्व के युवकों ने एक व्यक्ति को पहले बाइक से जोरदार धक्का मारा। इसके बाद उसकी जमकर धुलाई कर दी।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : अगर छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं-अपर्णा सेनगुप्ता ने दी डाली चेतावनी…
इसके बाद घायल हुए जख्मी सुरेश प्रसाद सिंह ने अपने भतीजे अरविंद कुमार को फोन कर बुलाया और स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दी।
Bokaro : 50 की संख्या में उपद्रवियों ने युवक को पीटा
कुछ समय बाद जख्मी 50 की संख्या में उपद्रवी आए और युवकों ने सुरेश प्रसाद के भतीजे अरविंद कुमार की लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे। इसके बाद घटनस्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
ये भी पढ़ें- Giridih Crime : शादी समारोह में गए थे बिहार, घर पर पड़ गया इतने का डाका…
मौके पर पहुंची सिटी थाना के टाइगर मोबाइल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव करने लगे लेकिन उपद्रवी युवक ने एक न सुनी और टाइगर मोबाइल जवान के साथ भी धक्का मुक्की कर चाचा भतीजे को पीटने के बाद मौके से भागने में सफल रहे।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—
Highlights