Highlights
Dhanbad : धनबाद के ओजोन गैलेरिया मॉल में सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब INOX सिनेमा के बाहर एक व्यक्ति को सरेआम गोली मार दी गई। घायल की पहचान सुनील कुमार बर्णवाल के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : आतंकी संगठन के समर्थन में गिरफ्तार आरोपी के घर पहुंच गई पुलिस, पिता ने बताया…

ये भी पढ़ें- Breaking : आतंकवाद को जड़ से खत्म करें केन्द्र सरकार-पहलगाम हमले पर JMM ने की निंदा
घटना मॉल के चौथे फ्लोर पर हुई, जहां चश्मदीदों के मुताबिक तीन राउंड गोलियां चलाई गईं। गोलीबारी की आवाज सुनते ही मॉल में मौजूद लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। मौके पर तुरंत सरायढेला थाना की पुलिस पहुंची। थानेदार नूतन मोदी और डीएसपी विधि व्यवस्था नौसाद आलम के नेतृत्व में टीम ने मॉल परिसर को घेर लिया और जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें- Bokaro : आतंकी हमले का समर्थन करना पड़ गया महंगा! आरोपी के परिवार का हुक्का पानी बंद…
Breaking : दिनदहाड़े गोलीबारी से लोगों में डर का माहौल
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश या योजनाबद्ध हमले का बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावनाओं पर काम कर रही है। इस सनसनीखेज घटना ने धनबाद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक व्यस्त शॉपिंग मॉल में दिनदहाड़े गोलीबारी से लोगों में डर का माहौल है।
ये भी पढ़ें- Breaking : रांची में 26 अप्रैल से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, डीसी ने दिया ऑर्डर…

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड में पुलिस, सोशल मीडिया पर पैनी नजर…
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और बहुत जल्द हमलावर को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल सुनील की हालत नाजुक बनी हुई है।
अनिल पांडे की रिपोर्ट–