चरणजीत सिंह चन्नी ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैप्टन अमरिंदर समारोह में नहीं हुए शामिल

पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं चरणजीत सिंह चन्नी

चंडीगढ़ : कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं, वे पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सीएम चेहरा बदला है. चन्नी पंजाब में अनुसूचित जाति के पहले मुख्यमंत्री हैं. इसे कांग्रेस का मास्टस्ट्रोक माना जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल नहीं हुए.

चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सोमवार को सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी शपथ ली. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनके अलावा ओपी सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राजभवन में पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मीडिया को संबोधित करेंगे. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने उनके घर जाएंगे.

शपथ ग्रहण के बाद राजभवन पहुंचे राहुल गांधी

पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजभवन पहुंचे. राजभवन पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने नए मुख्यमंत्री और दोनों मंत्रियों को बाधाई दी. मुख्यमंत्री चन्नी चमकौर साहिब से विधायक हैं. वह रामदसिया समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनकी नियुक्ति के साथ, कांग्रेस मार्च 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 32 प्रतिशत दलित मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है.

वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की. वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे.

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के भतीजे का इस्तीफा

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के भतीजे अजय जाखड़ ने पंजाब किसान खेतिहर मजदूर आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अजय जाखड़ को कई मौकों पर पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए देखा गया है.

नहीं रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में हुए थे घायल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − seven =