Bokaro: छठ पूजा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। आद्रा रेल मंडल ने इस पर्व के अवसर पर 36 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें से बोकारो होकर 31 ट्रेनें 31 अक्टूबर तक यात्रियों को सेवा देंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में चढ़ते समय धक्का-मुक्की न करें और अनुशासन बनाए रखें।
बोकारो रेलवे में विशेष व्यवस्थाएं:
बोकारो रेलवे स्टेशन पर ARM ( एरिया मैनेजर )विनीत कुमार ने छठ के अवसर पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। बैठने और प्रतीक्षा करने के लिए अलग-अलग जगहें निर्धारित की गई हैं, ताकि भीड़-भाड़ और आपाधापी की स्थिति न बने। दिव्यांग यात्रियों के लिए शौचालय से ट्रेन तक सुरक्षित चढ़ाई की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा पर विशेष ध्यान:
ARM विनीत कुमार ने बताया कि आरपीएफ के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। छठ के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। स्टेशन मास्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी निरंतर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। ARM ने कहा कि इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि पर्व के दौरान सभी यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकें।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights
















