गोपालगंज : गोपालगंज के प्रतिष्ठित डॉक्टर जेजे शरण के कार से जहां 14 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना नगर थाना के चंद्रगुखुला रोड के समीप की है। मृतक का नाम कृष्ण कुमार है। यह पूर्वी चंपारण के ताजपुर केसरिया निवासी रामाधार पड़ित के पुत्र था।
बताया जाता है कि आज गुरुवार को शाम में लोगों को सूचना मिली कि नगर थाना के चंद्रगोखुला रोड के समीप प्रतिष्ठित डॉक्टर जे जे शरण के क्लीनिक के बाहर खड़ी कार में किसी बच्चे का शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर डॉक्टर से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में मृतक के पिता रामाधार पंड़ित ने बताया कि उनका बेटा स्वस्थ था और दो साल तीन महीना से डॉक्टर जेजे शरण के घर पर एक हजार रुपए महीना पर मजदूरी करता था। उसकी हत्या कैसे की गई है उसका उन्हें जानकारी नहीं है।
यह भी देखें :
इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि शहर के चंद्रगोकुल रोड के पास एक कार में बच्चे का शव बरामद किया गया है। शव के मिलने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों के आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं इस मामले में जब डॉक्टर जेजे शरण से बात करने की कोशिश किया गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंनकार कर दिया। बहरहाल, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : 2 महिला समेत 3 लोगों ने 6 माह के बच्चे को किया चोरी, एक गिरफ्तार
सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट