रांची: ईपीएफओ और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सदस्य जल्द ही अपनी क्लेम राशि का उपयोग ई-वॉलेट्स के माध्यम से कर सकेंगे। श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले, 11 दिसंबर को डावरा ने यह भी बताया था कि ईपीएफओ सदस्य अगले साल से भविष्य निधि (पीएफ) की रकम सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे।
डावरा के अनुसार, ऑटो सेटलमेंट के मामलों में राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है, जिसे किसी भी एटीएम से निकाला जा सकता है। वहीं, क्लेम राशि को सीधे वॉलेट में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को लेकर बैंकरों के साथ बातचीत शुरू कर दी गई है। इस पहल से कर्मचारियों को अपनी जमा राशि और क्लेम राशि को अधिक सहजता और सुविधा से उपयोग करने का अवसर मिलेगा।